लेख

साउथ अफ्रीका के दौरे पर चमके इंडिया ए के सितारे

हनुमा विहारी की बल्लेबाजी से लेकर नवदीप की गेंदों ने ढाया कहर

नई दिल्ली /दी १०-न्यूजीलैंड की टीम जब भारत का दौरा कर रही थी उसी समय इंडिया ए साउथ अफ्रीका के दौरे पर थी. दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैच खेले गए जो कि ड्रॉ रहे. इस दौरे पर जहां हनुमा विहारी ने अपनी दमदार वापसी के संकेत दे दिए वहीं सैनी भी अच्छे फॉर्म में दिखे.

टीम इंडिया के लिए उसके सबसे बड़े स्टार साबित हुए हनुमा विहारी. विहारी को भले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए न चुना गया हो लेकिन उन्होंने साबित कर दिया कि वह टेस्ट में जगह के लायक क्यों हैं. उन्होंने उन्होंने तीन मैचों की पांच पारियों में 75.67 के औसत से 227 रन बनाए थे जिसमें तीन अर्धशतक शामिल थे.

टीम इंडिया की ओर से तीनों टेस्ट में शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे अभिमन्यु इश्वरन. उन्होंने दूसरे टेस्ट में 103 रनों की पारी खेली. उन्होंने तीन मैचों 50. 62 के औसत से 205 रन बनाए. शतक के अलावा उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया.

Related Articles

Back to top button