लेख

जनसामान्य के नेता किरण पातुरकर

अमरावती शहर में राजकीय, सामाजिक, औद्योगिक व व्यावसायिक क्षेत्र में सुपरिचित नाम यानी किरण पातुरकर है. २०२० में भाजपा के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी उन पर पहली बार आयी. मार्च में लॉकडाउन शुरू हुआ व किरण पातुरकर ने अपने आपको जनसेवा में झोंक दिया. सभी बडे-बडे नेता जब घर में बैठे थे तब उन्होंने सडक पर आकर लोगों की मदद करने दौडे. शहर के गरीब व जरूरतमंदों को किराना, मास्क, सेनेटाइजर, दवाई का वितरण किया. लॉकडाउन के दौर में शहर में फसे लोगों को अपने गांव लौटने पास की सुविधा उपलब्ध करायी. खुद कोविड पॉजीटिव रहने के बावजूद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. सही अर्थों में वे कोविड योध्दा है. कोविड पर विजय प्राप्त कर वे जनसेवा को पुन: रास्ते पर उतरे. अस्पताल में सेवा, सुविधा, सुव्यवस्था पूर्ण होने के लिए समय-समय पर जिलाधीश, पालकमंत्री से बातचीत की. समय पडने पर ज्ञापन सौंपकर शासन के साथ झगडकर उन्होंने आम जनता के लिए सुविधा उपलब्ध कर दी. वे कई वर्षों से अमरावती एमआयडीसी एसो. के अध्यक्ष रहे. उन्होंने महिला सक्षमीकरण करने में मंशा रखकर तीन वर्ष पूर्व स्वयंसिध्द उद्योजकता अभियान शुरू किया. जिसमें महिलाओं को प्रशिक्षण देना, लोन उपलब्ध कराना, व्यावसायिक मार्गदर्शन कराना, मानसिक आधार देकर महिलाओं का हौसला बढाना और प्रोत्साहन देने का काम उन्होंने किया. भाजपा के पुराने व अनुभवी व्यक्ति के तौर में उनका नाम है. राष्ट्रीय स्तर पर युवा मोर्चा कार्यकारिणी सदस्य, सचिव, उपाध्यक्ष पद उन्होंने सुशोभित किया. आज मेलघाट में जो मुलभूत सुधारना दिख रही है, उसका सच्चा श्रेय किरण पातुरकर को है. १९९४ में उन्होंने मेलघाट में कार्य शुरू किया. धारणी, चिखलदरा तहसील के ३५० में से १५५ गांवों में प्रत्यक्ष पहुंचकर वहां की विविध समस्याओं का अध्ययन किया. आदिवासियों को सभी मुलभुत जरूरते मिलने के लिए उन्होेंने न्यायालय में जनहित याचिका दायर की. बारह साल न्यायालय में लडकर वे आखिर विजयी हो गए. अमरावती शहर में शासकीय मेडिकल कॉलेज शुरू करने उनके प्रयास को सफलता मिली. शहर में शासकीय मेडिकल कॉलेज मंजूर हो गया है. उनके जैसा व्यक्ति अपने शहर के लिए धन्वंतरी है. उनकी शैक्षणिक पात्रता, अनुभव, अध्ययन, कार्यकुशलता, लगन, धैर्य, सुस्वभाव आदि से वे जनमानस में लोकप्रिय है. आज उनके जन्मदिवस निमित्त उनकी असली छबि समाज के सामने लाने का एक छोटासा प्रयास मैं कर रही हूं. जन्मदिवस निमित्त उन्हें कोटी-कोटी शुभकामनाएं.

– सुषमा योगेश कोठीकर,
सांस्कृतिक आघाडी संयोजक,
भाजपा अमरावती.

Related Articles

Back to top button