श्री क्षेत्र तपोवनेश्वर संस्थान अमरावती चांदूर रेलवे रोड पर 11 किमी के बाद घने जंगल में भगवान महादेव की पारणिक तपस्या करने का स्थान है. यह स्थान घने जंगल से घिरा हुआ है और केवल तपस्या के उद्देश्य से ही महत्वपूर्ण है. आज भी हम देख सकते हैं कि कौण्डण्यपुर-तपोवनेश्वर और अमरावती के अम्बाबाई मंदिर तक पहुँचने का भूमिगत मार्ग इसी स्थान से होकर गुजरता है. इस स्थान का महत्व योगीराज गुरुदेव सीतारामगिरि महाराज के रूप में जन-जन को ज्ञात हुआ. इस स्थान पर भगवान तपोवनेश्वर का मंदिर है और इस मंदिर में प्राचीन पिंड पहले भूमिगत था. उनका पालन-पोषण किया गया और मंदिर की स्थापना की गई. इसके अलावा इस स्थान पर एक प्राचीन विष्णु मंदिर है और उसके बगल में भगवान भैरव का मंदिर है. चाहु की ओर सुखद वनश्री से आच्छादित घना जंगल है. शिव कथा वाचक पंडित श्री. प्रदीपजी मिश्रा ने कहा है कि इस स्थान का उल्लेख श्री स्कंद पुराण में है और जब उन्होंने इस स्थान का दौरा किया, तो उन्होंने प्रार्थना की और सबवे के सामने बैठ गए जिसमें श्री श्रृंगीऋषि तपस्या कर रहे थे. इस स्थान पर आने वाला हर भक्त ख़ुशी से इस वनश्री का आनंद लेता है.
शनिवार को इस स्थान पर समाप्त होने वाले महाशिवरात्री उत्सव के अवसर पर 02 मार्च से शुक्रवार 08 मार्च 2024 तक कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. हर सुबह 7.00 बजे. तीर्थ स्थापना के बाद श्री गणेश पूजन, दीप पूजन, नवग्रह देवता, षोडशमातृका, सप्तघृतमातृका पूजन, चर्तुषष्ठी योगिनी पूजन, मरुद्गण पूजन, सर्वतो भद्रमंडल देवता पूजन, लिंगतो भद्रमंडल देवता पूजन, घटदेवता पूजन, सुबह 8.30 बजे श्री तपोवनेश्वर भगवान का दूध से रुद्राभिषेक पूजन, योगिराज सद्गुरु श्रीसीतारामगिरि महाराज समाधि का पुरुषोक्त अभिषेक पूजन और आरती, इसके बाद होमहवन. दोपहर 12.00 बजे भोजन प्रसाद एवं अन्नदान, शाम 6.00 बजे रात्रि 9.00 बजे श्री तपोवनेश्वर भगवान का रुद्राभिषेक पूजन, आरती एवं योगिराज सद्गुरु श्री सीतारामगिरि महाराज की समाधि का पूजन एवं आरती। भोजन प्रसाद का आयोजन. ये सभी धार्मिक कार्यक्रम आचार्य श्री अनिल महाराज शर्मा (अमरावती) एवं सत्यानजी मिश्र निवासी वृदांवन के मार्गदर्शन में आयोजित किये जा रहे हैं. शनिवार 02/03/2024 को रात्रि 8.00 बजे श्री. लच्छूरामजी महाराज का भजन, गुरुदेव सेवा मंडल, पोहरा बंदी, रविवार 03/03/2024 दोपहर 1.00 बजे महिला भजन मंडल बोदना द्वारा भजन, सोमवार 04/03/2024 दोपहर 1.00 बजे श्रीमती विजयताई कोहले की जन महिला भजन मंडल, पोहरा बंदी मंगलवार दिनांक 05/03/2024 को दोपहर 1.00 बजे नवदुर्गा महिला भजन मंडल, पिंपलखुटा द्वारा भजन, शुक्रवार दिनांक 08/03/2024 को रात्रि 10.00 बजे श्री. लच्छूरामजी महाराज गुरुदेव सेवा मंडल, पोहरा बंदी का भजन.
शुक्रवार 08 मार्च, महाशिवरात्रि पर्व पर प्रातः 4.00 बजे.रुद्राभिषेक से और आवाहीत देवता पूजन, प्रातः 6.00 बजे. योगिराज सद्गुरु श्री सीतारामगिरि महाराज की समाधि की पूजा एवं आरती. सुबह 7.00 बजे होम हवन, दोपहर 12.00 बजे. मध्याह्न आरती एवं जस गायक श्री. जितेंद्रजी पाखरे मौली जागरण मंडल, यवतमाल द्वारा दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक शिव भजन कार्यक्रम जारी रहेगा. शाम के समय शाम 6.30 बजे श्री रघुवीर मानस मंडल द्वारा संगीतमय सुन्दरकाण्ड गायन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। रात 9.30 बजे शिवनाम का जाप प्रारंभ होगा. रात्रि के विभिन्न प्रहरियों के यजमानों द्वारा महारुद्र अभिषेक एवं शिव मंत्र जाप का आयोजन कर लिया है.
अगला दिन शनिवार था. 9 मार्च सुबह 6 बजे. ऊपर से धार्मिक कार्यक्रम सुबह 10.30 बजे होगा. एच.बी.पी. श्री. रमेशपंत आखरे महाराज द्वारा कालिया कीर्तन (शिराजगांव बैंड), दोपहर 12.00 बजे। दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक महाप्रसाद के बाद दहीहांडी और शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है. उपरोक्त कार्यक्रम के आयोजन की विस्तृत जानकारी श्री क्षेत्र तपोवनेश्वर संस्थान के अध्यक्ष – अनिल भोजराजजी साहू एवं कार्यकारी उपाध्यक्ष – लच्छूराम पवार, सचिव – निलेश कुबड़े, ट्रस्टी प्रवीण सावले, हरिभाऊ बेलबीर, रविसेठ पंजाबी, रामचन्द्र गुप्ता, रूपचंदजी खंडेलवाल, दिलीप ठाकरे, राजेश अचलिया, विट्ठलभाऊ पवार, संजय शहाणे, प्रमोद बैंड, विनायकराव फुटाने, बलराम खेमानी, क्षेत्र के सभी श्रद्धालु भक्तगण समारोह में बड़ी संख्या में उपस्थित होकर धर्म लाभ लेने की अपील की गई है.
– अनिल साहू, अध्यक्ष, श्रीक्षेत्र तपोवनेश्वर संस्थान,
तपोवनेश्वर (बोडना), अमरावती.