स्वास्थ्य सेवा ही ईश्वर सेवा समझकर इसमें ही वास्तविक अर्थो में संतोष है, इसी में सुख है. इस द़ृष्टि से कोरोना संक्रमण के काल में उपाय योजना करने के लिए विधायक रवि राणा एक कदम आगे है और जनता की सेवा में स्वयं को इतना झोंक दिया जाए कि स्वयं की ओर ध्यान ही नहीं रहे. यही सोचकर विधायक रवि राणा काम कर रहे है. पालकमंत्री की अध्यक्षता में तथा जिलाधिकारी की प्रमुख उपस्थिति में कोरोना संक्रमण उपाय योजना की बैठक में विधायक रवि राणा ने 15 लाख रूपये वैद्यकीय व यंत्र सामग्री तथा अन्य साहित्य खरीदने के लिए दिए है. जिले में अपर्याप्त ऑक्सीजन के कारण कोरोना मरीजों की मृत्यु हो रही है. ऐसी परिस्थति में उपचार लेनेवाले मरीजों को योग्य ऑक्सीजन दिलवाकर उनके प्राण बचाने चाहिए. इसी स्वास्थ्य सेवा को मजबूत बनाने के लिए , इसी को ईश्वर की सेवा समझकर इस बात की दखल लेकर विधायक रवि राणा ने 15 लाख रूपये उपरोक्त यंत्रणा, सामग्री खरीदी के लिए दी है. इसमें से जिला सामान्य अस्पताल अमरावती में 10 लाख रूपये तक ऑक्सीजन सिलेंडर सामग्री खरीदने के लिए उसी प्रकार भातकुली ग्रामीण अस्पताल के लिए प्रति सिलेंडर कीमत 50 हजार रूपये के अनुसार 5 लाख रूपये ऑक्सीजन कॉन्सनट्रेटर मंजूर करने के लिए विधिवत जिलाधिकारी अमरावती को पत्र देकर पालकमंत्री की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में स्वास्थ्य सेवा के लिए विधायक रवि राणा ने घोषणा की. साथ ही पालकमंत्री के साथ जिले के नागरिको के लिए इस कठिन समय में आवश्यक स्वास्थ्य सेवा मिलने के लिए विधायक रवि राणा व सांसद नवनीत राणा समन्वय से काम करेंगे. इस संकट काल में एकजुटता का परिचय करवाने के बदले जिले में सर्वत्र उनका अभिनंदन किया जा रहा है. देवदूत के समान कार्य करनेवाले स्वास्थ्य यंत्रणा के डॉक्टर व स्वास्थ्य सेविका पुलिस व अन्य अधिकारी, पॅरामेडिकल स्टाफ इन कोरोना योध्दाओं का मनोबल बढ़ाते हुए तथा कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए उपाययोजना के अंतर्गत उपरोक्त बातों का निश्चित ही जिले को लाभ मिलेगा. दीनहीन जनता के लिए लगातार उनकी समस्याओं को हल करने में मग्न रहनेवाले विधायक रवि राणा के कार्य कोरोना उपाय योजना के लिए एक कदम आगे ही है. इससे पूर्व भी उन्होंने लॉकडाउन के काल में अन्नदान शुरू किया था, मास्क वितरण, सैनिटाइजर वितरण किया था. उनकी पत्नी सांसद नवनीत राणा की निधि से एम्बुलेंस मंजूर करवाई.
आज कोरोना के संबंध में सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए विधानसभा में विधायक राणा ने आवाज उठाई थी. ऐसे कर्तव्यदक्ष विधायक रवि राणा के जन्मदिन होने के कारण उनके द्वारा इस कठिन समय में लिए गये अच्छे निर्णयों के बदले तथा सराहनीय कार्यो के बदले उनके जन्मदिन के शुभ अवसर पर मैं उमेश ढोणे उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देता हूॅ तथा उनके द्वारा अधिक से अधिक जनसेवा के कार्य हो इसलिए उन्हेे ईश्वर शक्ति प्रदान करें, ऐसी ईश्वर से कामना करता हूॅ. अमरावती जिले के नागरिको घर में ही रहे, सुरक्षित रहे, ऐसी विनती करता हूॅ.
– उमेश महादेवराव ढोणे,
महासचिव एम के एस,
महाराष्ट्र राज्य.