लेख

सफलता में निरंतरता की मिसाल रमणलाल राठी

जन्मदिन पर विशेष

पक्के इरादों वाले चंद लोग ही इतिहास का रुख बदलते हैं. साधारण लोग इतिहास का अध्ययन करते हैं. जबकि असाधारण लोग इतिहास के पात्र बन जाते हैं. जीवन बीमा के क्षेत्र में सफलता में निरंतरता की एक मीसाल है. अमरावती शाखा 828 के सदस्य एवं एमडीआरटी अभीकर्ता रमणलाल रतनलालजी राठी आपका जन्म 31 मार्च 1957 (जीवन बीमा निगम का प्रथम वित्तीय वर्ष) में हुआ. मातोश्री मथुराबाई एवं पिताश्री रतनलालजी राठी जो कि बुलढाणा जिले स्थित तांदुळवा गांव के निरंतर 25 वर्षों तक सरपंच रहकर पूर्व राष्ट्रपति ग्यानी झैलसिंग के हाथों अदभूत समाजसेवा गौरव पुरस्कार से प्रेरणा लेकर रमणलाल राठी ने समाजसेवा के क्षेत्र में राजकमल स्थित राधिका मेडिकल्स शुरु किया. धर्मपत्नी शारदा राठी, सुपुत्र निखीलेश राठी के सहयोग से मेडिकल के संचालक के साथ 31 मार्च 1993 में सुप्रसिध्द विकास अधिकारी विनोद चांडक के साथ जुड़कर सी.एम. बुब की सदस्यता अर्जित की तथा शतकवीर करोड़पति के साथ शाखा के प्रथम एमडीआरटी का सम्मान प्राप्त कर आज तक 18 बार एमडीआरटी का सम्मान प्राप्त किया. जो सफलता में निरंतरता की एक बहुत बड़ी मिसाल है. सामाजिक दायित्व की परंपरा में आपने अभीकर्ता असोसिएशन शाखा 828 के साधारण सदस्य से लेकर फाऊंडर प्रेसिडेंट की जिम्मेदारी स्वीकार कर अभीकर्ता असोसिएशन के साथ जोड़ने के लिये अभीकर्ता के घर-घर जाकर सदस्यता एवं अभीकर्ता के व्यवसाय में वृध्दि हेतु शिविर का आयोजन किया. वर्तमान में आपके बीमा व्यवसाय में ग्राहकों को सूचक सेवा में आपके साथ आपकी बहू श्रुति निखिलेश राठी का सहयोग बेहद प्रशंसनीय है. कोविड 19 की इस विकट परिस्थिति में आपने राधिका मेडिकल में तन-मन-धन से कोरोना के मरीजों की अत्यंत वाजवी तथा जरुरतमंदों को निःशुल्क दवा के साथ ही फल वितरित कर एक कोरोना योध्दा का स्वरुप भी पेश किया. यूं तो आपके व्यक्तित्व पर चर्चा करें तो कलम की स्याही खत्म हो जाये पर आपके आधुनिक स्वभाव की बात करे तो निश्चितरुप से एक निःस्वार्थ भावना जहां असोसिएशन के फाऊंडर प्रेसीडेंट से आज तक की निरंतर सेवा के कारण आपके भीतर अभीकर्ताओं के भीष्म पितामह की झलक नजर आती है. आपके परिवार में छोटे भाई डॉ. संतोष तथा सफल बीमा अभीकर्ता मनोज के साथ दो सुपुत्रियां दिप्ती आलोक सारडा व स्वाती दर्शन आसावा तथा पौत्र आर्यन राठी है. पुनः जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं.
– डेटाराम मनोजा
(मो.8390693905)

Related Articles

Back to top button