लेख

मधुबाला की जयंती पर विशेष

वो जब भी मुस्कुराती थी बहारें खिलखिलाती थी

उसका चेहरा आज भी अपनी एक झलक में न जाने कितनी मासूमियत, कितने दर्द और कितनी मोहब्बत लिए हुए दिखता है. 36 वर्ष की छोटी-सी जि़ंदगी में प्यार, उदासी, अलगाव और टूटे वादों को समेटे इस दुनिया से रुखसत हो गई वो सुंदरता की मूरत.
हमें देखकर ये कौन छिप गया बहार?
‘छिपा नहीं साहबे आलम छिपाया गया है
‘क्यों
‘संगतराश का ये दावा है कि
जब ये मुजस्सिमां बेनकाब होगा तो..
‘बेखौफ होकर कहो,
कभी-कभी दावे दिलचस्प भी हुआ करते हैं।
‘उसका ये दावा है कि इसे देखकर
सिपाही अपनी तलवार,
शहंशाह अपना ताज़ और इंसान अपना दिल निकालकर
उसके कदमों में रख देंगे।
‘संगतराश का दावा दिलचस्पी की हदों से
आगे बढ़ गया है। हम उसके $फन का गुरूर
देखना चाहते हैं….
और शहंशाह देखता रह गया…

नीली आंखें, सांचे में ढला चेहरा, दिलकश मुस्कान, मरमरी हाथ और तराशा हुआ संगमरमरी बदन…ताजा हवा के झोंके की मानिंद था उसकी खूबसूरती का पैमाना. मदहोश कर देने वाली खुश्बू और ओस-सी मासूमियत भरी ताजगी। वो अनारकली थी.
अनारकली शब्द सुनते ही, आंखों के आगे फिल्म ‘मुगल-ए-आज़म’ की खूबसूरत और मासूम अभिनेत्री मधुबाला का अक्स उभरता है। वो तारीख जिस दिन दुनिया मोहब्बत का दम भरती है, उसी तारीख 14 फरवरी,1933 को दिल्ली में जन्मी थी प्यार के रंग में डूबी यह तसवीर। एक ऐसे गरीब मुस्लिम परिवार में, जहां दो वक्त की रोटी भी मुश्किल से मयस्सर होती थी। ग्यारह भाई-बहनों में से पांचवी संतान थी वो। ऊपरवाले ने उसे बेपनाह खूबसूरती बख्शी थी। बड़ा संघर्षमय बचपन था उसका, घर के आंगन में उसकी बेसाख्ता हंसी गूंजती रहती। वक्त गुजरता रहा और मुमताज बढ़ने लगी। एक दिन उसके पिता अताउल्ला $खां, जो पेशावर की इंपीरियल टोबैको कंपनी में मुलाजिम थे, परेशान हो उठे, क्योंकि उनकी फैक्ट्री बंद हो गई थी। एकाएक उन्हें उस फकीर की बात याद आई, जिसने मुमताज के बारे में भविष्यवाणी की थी कि इसके माथे पर नूर है और ये लड़की बहुत नाम कमाएगी। अताउल्ला $खां को मुमताज की शक्ल में रोशनी की एक किरण नज़र आई। उन्होंने परिवार के साथ मुंबई जाने का फैसला कर लिया। आठ वर्ष की मुमताज मुंबई पर परचम लहराने चल पड़ी। एक दिन भाग्य ने उनके दर पर दस्तक दी। मुमताज को ‘बसंतÓ फिल्म में मुमताज शांति के बचपन का रोल मिला। पगार सौ रुपए महीना। उस दिन पूरा घर खुशी से झूम उठा और उसे बेबी मुमताज के नाम से पहचान मिली। इसी बीच उसकी मुलाकात सुपर स्टार देविका रानी से हुई। उन्होंने उसे मधुबाला नाम दिया। काम बढ़ने लगा और दिल ख्वाबों के आसमां तले उड़ने लगा। 1947 में चौदह वर्ष की उम्र में केदार शर्मा ने अपनी फिल्म ‘नील कमल में बतौर लीड हीरोइन साइन किया। उनकी ख्याति भोर के सूरज की तरह अचानक उगकर दुनिया को चौंका गई। जब मधुबाला ‘पराई आग की शूटिंग में थीं, तब उसकी नज़र कमाल अमरोही पर पड़ी। कमाल मधुबाला के सौंदर्य को परदे पर उतारना चाहते थे. उन्हें अपनी फिल्म ‘महल के लिए ऐसी अदाकारा की दरकार थी, जो बिना आत्मा की प्रेतात्मा जैसी नज़र आए और मधुबाला उनके इस पैमाने पर खरी उतरती थी। कमाल ने उसकी सुंदरता को बड़ी ही नफासत से इस फिल्म के एक गीत ‘आएगा आने वालाÓ में प्रस्तुत किया। इसी के साथ दोनों का प्यार भी खूब परवान चढ़ा, लेकिन यह साथ चंद दिनों का था। कमाल शादीशुदा थे. एक बार शूटिंग के लिए निकलते समय मधुबाला को खांसी आई। मुंह में कफ के साथ खून आया। बाद में पता चला मधु के दिल में छेद है। 1954 में मद्रास में फिल्म ‘बहुत दिनोंÓ की शूटिंग के दौरान उसे खून की उल्टी हुई. यह खबर मीडिया में आग की तरह फैल गई। एक तरफ वो बीमारी से लड़ रही थी, तो दूसरी तरफ उसकी शोहरत आसमां छू रही थी. अब वो प्यार की तलाश में थी। फिर उनकी जि़ंदगी में प्रेमनाथ आए, लेकिन यह सिलसिला  जल्दी ही टूट गया। फिल्म ‘तराना के सेट पर दिलीप कुमार से आंखें चार हुईं। मधु ने अपनी मेकअप आर्टिस्ट के जरिए उन्हें लाल गुलाब और उर्दू में लिखा खत भेजा। दिलीप ने प्यार की इस निशानी को खुशी-खुशी कुबूल कर लिया। उन दिनों मधुबाला बेहद खुश थी. वह दिलीप साहब की बेइंतहां मोहब्बत में खोई हुई थी। उनकी सच्ची मोहब्बत परदे पर भी नज़र आ रही थी। लेकिन इस रिश्ते पर किसी का पहरा था। अताउल्ला $खां इस रिश्ते से नाखुश थे। पिता की सख्त मिजाजी के कारण दोनों को छुपकर मिलना पड़ता था। उनके रोमांस की खुश्बू आसिफ की फिल्म  ‘मु$गल-ए-आज़म में बिखरने लगी। इधर, दोनों के निकाह के चर्चे शुरू हुए और उधर दोनों के बीच गलतफहमियों ने जगह बनानी शुरू कर दी। इसी बीच ‘नया दौर के लिए बी.आर. चोपड़ा ने दोनों को साइन कर लिया। आउटडोर शूटिंग को लेकर अताउल्ला $खां की नाराजगी ने मामले को अदालत तक पहुंचा दिया। मधुबाला और दिलीप के रास्ते जुदा हो गए। दिलीप मधुबाला से शादी के लिए तैयार थे, लेकिन इस शर्त पर कि उसे अपने पिता से सारे रिश्ते तोड़ने होंगे। वह खामोश रही। उसके बाद दिलीप उसकी दुनिया से ऐसे गए कि फिर कभी ना लौटे। मधु के चारों ओर घनी उदासी और पस्तगी थी। मधुबाना ने हमेशा एक आदर्श पत्नी होने का सपना देखा था, लेकिन पिता के स्वार्थ के कारण उसे सच्चा प्यार हासिल नहीं हुआ। वहीं के.आसिफ की ‘मुगल-ए-आज़म पूरी होने में नौ वर्ष लग गए। फिल्म पूरी हुई और उसके नाम न जाने कितने रिकॉर्ड दर्ज हुए, न जाने कितने अवॉर्ड। हॉलीवुड के अखबार भी मधु की शान में कसीदे पढ़ रहे थे। उसे ‘वीनस ऑफ इंडियन सिनेमा की उपाधि दी जा रही थी, पर उसका स्वास्थ्य साथ छोड़ रहा था। मरने से पहले वह शादी के बंधन में बंधना चाहती थी। इसी बीच उसके जीवन में भारत भूषण, प्रदीप कुमार और किशोर कुमार के प्रस्ताव आए। आखिरकार मधुबाला ने किशोर कुमार से शादी कर ली, लेकिन दिलीप की जगह वो किसी को न दे पाई। किशोर कुमार के साथ हार्ट सर्जरी के लिए लंदन गईं। वापसी पर उन्हें महसूस होने लगा कि किशोर के साथ शादी उनकी सबसे बड़ी भूल थी। मधु अपने पुराने घर लौट आई। मौत की पदचाप अब उसे साफ सुनाई देने लगी थी। अंतिम दिनों में उसने अपनी पसंदीदा सभी फिल्में देख लीं। जिनमें मुगल-ए-आज़म, बरसात की रात, चलती का नाम गाड़ी और महल थी। वो स्वयं के लिए उर्दू कविताएं गाती। प्यार किया तो डरना क्या उन्होंने करीब पांच बार देखी। आखिरी दिनों में उनकी दिलीप कुमार से बातचीत होने लगी थी। वो मरना नहीं चाहती थी। 23 फरवरी, 1969 को लंबी बीमारी के बाद एक घुप्प काली रात में बेचैन दिल की धड़कनें सो गईं। दिल में कई अधूरे सपने लिए मधुबाला ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उसे उसकी डायरी के साथ दफनाया गया। उस समय दिलीप कुमार अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए मद्रास गए थे। वापसी तक उसे सुपुर्द-ए-$खाक किया जा चुका था। दिलीप कुमार सीधे कब्र पर पहुंचे। वो देर तक देखते रहे उसे, दुआ करते रहे और याद करते रहे उन गुजरे हसीन लम्हों को, जो अब याद बन चुकी थीं।  

यादों के झरोखे से-
खुशनसीब, जिसे मिला पहला गुलाब कहते हैं कि बचपन के साथी लती$फ जिनसे मधुबाला को पहला प्यार हो गया था, ने उनकी कब्र पर वही लाल गुलाब रखा, जो उसने रुखसती के वक्त लती$फ को इस वायदे के साथ दिया था कि वो लौटकर आएगी। लती$फ सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी थे। लोगों का कहना है कि हर साल वो मधुबाला की पुण्यतिथि पर उनकी कब्र पर जाकर लाल गु़लाब के फूल चढ़ाते थे।

यादों के झरोखे से-
-मधुबाला ने 12 वर्ष की उम्र में फिल्म निर्माता मोहन सिन्हा से कार चलाना सीखा।
-देश में आज भी सबसे ज्यादा अगर किसी अभिनेत्री के पोस्टर बिकते हैं, तो वो मधुबाला है।
-वो हॉलीवुड की प्रशंसक थी। उन्हें शुरू में सिर्फ उर्दू और पश्तो ही आती थी। बाद में उन्होंने धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलना सीखा। वे होम प्रोजेक्टर पर अमेरिकन फिल्में भी देखती थीं।
-कहते हैं कि फिल्म मुगल-ए-आज़म के लिए मधुबाला ने बिना पैसों के काम किया था। वो केवल सेट पर दिलीप कुमार की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखती थीं।
-मौत से पहले मधुबाला ने कहा था कि वह दोबारा इस दुनिया में आना चाहती हैं और पुन: अभिनेत्री बनना चाहती हैं।

गीता यादव, वरिष्ठ स्वतंत्र पत्रकार,
24, प्रेम नगर, सांगानेर, जयपुर
मोबाइल-9928055854
व्हाट्सअप नंबर-7742495670

Back to top button