विकृत मानसिकतावाले लोगों के खिलाफ उठाये जाये कडे कदम
हकीकत में क्या घटित हुआ, यह बताने में भी शर्म आये ऐसा कृत्य कुछ पुरूषों द्वारा किया जाता है. सुसंस्कृत रहने का दावा करनेवाले शहर व जिले में आये दिन जीवनमूल्यो को रौंदा जाता है. बडनेरा में घटित हुआ मामला अपने आप में बेहद लज्जास्पद है और यह घटना घृणित व विकृत मानसिकता के तहत घटित हुई. जिसके लिए उस लडकी पर अत्याचार करनेवाला व्यक्ति पूरी तरह से जिम्मेदार है. आज हर ओर कोरोना का कहर जारी है. ऐसे समय सर्वसामान्य लोगों को स्वास्थ्य व्यवस्था से जुडे लोगों पर विश्वास रखना ही पडता है, लेकिन यहां तो स्वास्थ्य व्यवस्था से जुडे व्यक्ति ने ऐसे ही विश्वास का फायदा उठाते हुए घृणित व लज्जास्पद काम किया है. महिलाओं के लिए गंदी नजर रखनेवाले पुरूषों ने अपनी नहीं तो कम से कम अपने घर के लोगोें के लिए शर्म रखनी चाहिए. ऐसी बातोें के लिए संबंधित आरोपी जितना जिम्मेदार होता है, उतनी ही जिम्मेदारी ऐसी घटनाओं को मूखदर्शक बने रहकर देखनेवाले समाज की भी होती है. जिसकी वजह से विकृत मनोवृत्तिवाले लोगों की हिम्मत बढती है. जिसके चलते महिलाओं की सुरक्षा खतरे में कही जा सकती है. हमारे देश को युवाओं का देश कहा जाता है और युवाओं ने महिलाओं को लेकर अपने विचार सुधारने चाहिये. कभी एकतरफा प्रेम और कभी अपमान का बदला लेने के लिए महिलाओं व युवतियों की जान व इज्जत के साथ कब तक खिलवाड चलेगा. आज यह जरूरी है कि, ऐसे मामलों को रेयरेस्ट ऑफ रेयर ही माना जाये और कानूनों को कडक व कठोर बनाया जाये, ताकि ऐसे मामलों के आरोपियों को जल्द से जल्द कडी सजा मिले. इसके अलावा ऐसे मामलों को देखते हुए शहर सहित जिले में पुलिस की गश्त बढायी जानी चाहिए और जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमेरे लगाये जाये. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर प्रसारित होनेवाले अश्लील वीडियों क्लिप व फिल्मों में अश्लील दृष्यों पर प्रतिबंध लगाया जाये.क्योकी जब तक समाज की मानसिकता नहीं बदलेगी, तब तक महिलाएं व युवतियां सुरक्षित नहीं रह सकेगी.
प्रा. शिल्पा चौधरी (पाचघरे)
प्रदेश उपाध्यक्ष, भाजयुमो