लेख

उत्कृष्टता का पर्याय : दिल्ली पब्लिक स्कूल, अमरावती

अपने उद्देश्य में ईमानदारी से लगे रहना ही सफलता का सबसे बड़ा रहस्य है

अमरावती गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं विश्वसनीयता के लिए विश्वभर में प्रसिध्द भारत की एकमात्र संस्था दिल्ली पब्लिक स्कूल सोसाइटी ने अपने 70 वर्षों के स्वर्णिम इतिहास में उच्चतम मापदंडों को अपनाते हुए छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिये सदैव प्रतिबध्दता दिखाई है. डीपीएस सोसाइटी नई दिल्ली के बैनरतले संपूर्ण भारत के विभिन्न डीपीएस स्कूल्स नित नये कीर्तिमान स्थापित करते जा रहे है. इसी क्रम में अमरावती शहर में 2018 में स्थापित डीपीएस अमरावती ने अपने अल्प समय दो वर्षों में ही विद्यार्थियों एवं पालकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरकर तथा शिक्षा के विभिन्न आयाम दिखाकर शहर एवं जिलावासियों को अभिभूत कर दिया है.यहां पर एडमिशन को प्राथमिकता न देकर उत्कृष्ट शिक्षा को महत्ता प्रदान की जाती है. उत्कृष्टता वो कला है जो प्रशिक्षण और आदत से आती है. हम इसलिए सही कार्य नहीं करते कि हमारे अंदर अच्छाई या उत्कृष्टता है, बल्कि वो हमारे अन्दर इसलिए हैं क्योंकि हमने सही कार्य किया है. हम वो हैं जो हम बार-बार करते हैं. इसलिए उत्कृष्टता कोई कार्य नहीं बल्कि एक आदत है. अरस्तु
विदर्भ जिले अमरावती की सर्वश्रेष्ठ एवं अग्रणी शिक्षण संस्था दिल्ली पब्लिक स्कूल अमरावती का हर रोज निखरता प्रदर्शन उसे उत्कृष्टता के नये-नये आयामों पर शिरोधार्य कर रहा है. दिल्ली पब्लिक स्कूल सोसाइटी के मार्गदर्शन एवं इसमें कार्यरत अत्यंत प्रतिभाशाली, निपुण तथा भविष्य प्रणेता सेवानिवृत्त आईएएस अफसर एवं अन्य पदाधिकारियों के कुशल नेतृत्व से संस्था ने इस वर्ष एजुकेशन वर्ल्ड मैगजीन व्दारा घोषित प्रावीण्य सूची में विदर्भ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. साथ ही संस्था ने अत्यंत अल्प समय में ही सीबीएसई संबध्दतता हासिल कर यहां पर विद्यमान समस्त गुणवत्ताओं व सुविधाओं की अमित छाप छोड़ी है. यह संभव हुआ है डीपीएस सोसाइटी नई दिल्ली एवं सीबीएसई व्दारा उच्च प्रशिक्षित शिक्षण माध्यम से, जो अनवरत जारी है.
डीपीएस अमरावती ने अपनी अव्दितीय एवं विश्वस्तरीय सुविधाओं की अमिट छाप छोड़ी है जैसे डिजिटल स्मार्ट क्लासेस, फुल एयर कंडिशन्ड क्लासरुम, लैब्स एवं बसेस, डिजिटल लाइब्रेरी, मैथ्स लैब, कम्पोजिट लाइंस लैब, अत्याधुनिक कम्प्यूटर एंड लैंग्वेज लैब के साथ ही विशेष रुप से डिजाइन किये गये गीत-संगीत, नृत्य, कला, ड्राइंग आदि-आदि के लिये विभिन्न भागों में सुसज्जित कक्षाएं उपलब्ध होने से विद्यार्थियों की नैसर्गिक प्रतिभा को निखारने का कार्य निपुण एवं शिक्षित गुरुओं व्दारा किया जाता है.बच्चों में परिश्रम, शारीरिक क्षमता एवं खेलकूद के महत्व को समझाने हेतु इंडोर एवं आउटडोर गेम्स की बेहतरीन सुविधाओं का यहां पर समावेश है. खेल क्षेत्र में इंडोर शूटिंग रेंज, टेबल टेनिस, चेस, केरम, बॉक्सिंग के अलावा आउटडोर गेम्स हेतु विशाल एथेलेटिक मैदान में क्रिकेट,खो-खो, कबड्डी, फुटबॉल, व्हॉलीबॉल, कबड्डी जैसे खेलों की ट्रेनिंग व प्रतियोगिता का आयोजन हर समय होता रहता है. शैक्षणिक के साथ इन विभिन्न आयामों के कारण छात्रों में इन्हेरीटेंट क्वालिटी,एक्स्ट्रा कुररिकुलम एक्टिविटी, फिजिकल डेवलपमेंट आदि का अविरुध्द विकास यहां होता है. प्री-प्राइमरी के बच्चों के लिये किड्स एक्टिविटी एरिया, स्प्लैश पूल, प्ले स्टेशन, स्पेशल ट्रेनिंग टुटोरि अल्स ऑफ मोटर टेक्निक स्किल्स जैसे सुविधाओं का होना उन्हें अपनी पढ़ाई एवं प्रदर्शन के लिये सहज ही प्रेरित करता है.
कोविड-19 महामारी में विद्यार्थियों को डीपीएस, अमरावती की ऑनलाइन वर्चुअल क्लासेस अविरत एवं प्रभावी रुप से अप्रैल माह से ही विद्यार्थियों को दी जा रही है. डीपीएस अमरावती के इस कार्य को सभी अभिभावकों एवं विद्यार्थियों का पूर्ण प्रतिसाद व सहयोग मिल रहा है. डीपीएस अमरावती का प्रत्येक विद्यार्थी अपने समय का गुणवत्तापूर्ण सदुपयोग कर रहा है. कोविड-19 के दौर में सबसे अधिक आवश्यकता सबसे अधिक आवश्यकता सोशल डिस्टैन्सिंग, बेस्ट हाइजेनिक फेसिलिटीज, सेपरेट,प्राइवेट,सेफ,नीट एवं क्लीन वाशरुम, सेपरेट हैंडवाश फैसिलिटीज विद लिक्विड हैंडवाश एंड सेनेटाइजर,ऑनलाइन इ लर्निंग सोल्युशन, इनफर्मरी रुम,नर्स, वाटर, सैनिटेशन एंड वेस्ट मैनेजमेंट फैसिलीटीज आदि सारी सुविधाओं का प्रारंभ से ही उपयोग करता आ रहा है.
वर्षभर यहां पर डिजिटल प्लेटफार्म पर सभी प्रकार के ज्ञानवर्धक, सामाजिक, नैतिक, शैक्षणिक, सांस्कारिक एवं राष्ट्रीय महत्व के अनेक आयोजनों को सफलतापूर्वक किया गया. वर्ष के अंतिम माह दिसंबर में में केंद्र व्दारा घोषित फिट इंडिया विक में भाग लेकर 14 दिसंबर से 19 दिसंबर तक हर रोज विभिन्न आयामों व्दारा छात्रों को भी इस हेतु प्रमाण पत्र देने का पत्र स्कूल को केंद्र से प्राप्त हुआ. स्कूल में फिट इंडिया विक का समापन क्रिसमस डे सेलिब्रेशन के साथ किया गया. जिसमें शिक्षकों व स्टाफ ने गायन, नृत्य, खेलकूद व्दारा सभी मनोरंजन कर अभिभूत किया.
ज्ञात हो कि सीबीएसई से पधारे अधिकारियों ने भी स्कूल की भव्यता, विशालता, संसाधन, गुणवत्ता, टीचिंग एवं ट्रेनिंग मेथड्स, शिक्षकों की प्रतिबध्दता, समर्पण आदि की मुक्त कंठ से प्रशंसा की थी. पदाधिकारियों ने स्कूल की वातानुकूलित कक्षाएं, लैंग्वेज एवं कम्प्यूटर लैब, लाइब्रेरी एवं डिजिटल लाइब्रेरी, मैथ्स लैब, साइंस लैब, सोशल साइंस लैब आदि में जाकर बच्चों से अनेकों प्रश्न पूछकर मुआयना किया. जिन्होंने डीपीएस पर अपना भरोसा रखा, उनके हर कार्यक्रमों में सहभागिता दिखाकर मनोबल बढ़ाया, उन सारे छात्रोें व पालकों का डीपीएस आभारी है. छात्रों की मूलभुत शैक्षणिक आवश्यकता, नैसर्गिक विकास शारीरिक क्षमताओं की वृध्दि एवं उनके बौध्दिक विकास की पूर्ति हेतु संपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध होने से उनका समस्त ज्ञानवर्धन स्कूल में ही जाता है अन्यत्र जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती. डीपीएस अमरावती की टीम अपने मैनेजमेंट, राणा एजुकेशन सोसाइटी का तहेदिल से अभिनंदन करता है क्योंकि उनके विराट,दूरगामी एवं दृढ़ता की कल्पना ने ही डीपीएस अमरावती को शिखर पर पहुंचाया है. हम जानते है कि जो विद्याएं कर्म काक सम्पादन करती है, उन्ही का फल दृष्टिगोचर होता है.

Related Articles

Back to top button