लेख

आज जन्मदिन निमित्त

शिवसेना का प्रखर नेतृत्व- पंजाबराव तायवाडे

अमरावती शहर शाखा शिवसेना उपशहर प्रमुख पंजाबराव तायवाडे का आज 5 फरवरी को 59 वां जन्मदिन. शिवसैनिक पंजाबराव तायवाडे का अल्प परिचय. घुंगराले काले बाल, मृदू स्वभाव, लेकिन उतना की कठोर एवं स्पष्ट बोलने वाला और तुरंत उचित निर्णय लेने वाला, सरल रेखा में चलने वाला शिवसैनिक पंजाबराव तायवाडे अमरावती शहर में सामाजिक कार्यों के लिए नम्र एवं हार्दिक ऐसी भूमिका निभा रहे हैं. उनमें की नम्रता और इंसानियत देखने मिलती है और अच्छे सामाजिक कार्य वे हमेशा उत्साह से करते हैं. क्योंकि मराठी मनुष्य की स्वतंत्रता के, समता के, बंधुत्व के, न्याय का शिवसेना यह बड़ा व्यासपीठ है. दूसरों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले, गरीबों की समस्याओं का निराकरण करने वाले, परिवार के बारे में और समाज के लिए विशेष आस्था वाले, राजनीति, समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी स्वयं की अलग पहचान निर्माण करने वाले पंजाबराव तायवाडे. कभी भी किसी का बुरा न सोचने वाले, सभी से सभी सामाजिक कार्य करवाने वाले नेता है. उनकी पत्नी रेखा पंजाबराव तायवाडे अमरावती महानगरपालिका से दो बार नगरसेविका रही है. पहली कालावधि 2002 से 2005 और दूसरी कालावधि 2012 से 2017 तक का रहा. उन्हें विलासनगर विभाग की नगरसेविका बनाने का पूरा श्रेय पंजाबराव तायवाडे को जाता है. पंजाबराव तायवाडे ने समाजसेवा की शुरुआत 1990 से की और वे गत 32 वर्षों से समाज और सामाजिक कार्यों में शिवसैनिक के रुप में कार्य कर रहे हैं. अमरावती में 2004 में शिवसेना मार्फत महासभा आयोजित की गई थी. उस महासभा में हिंदू हृदय सम्राट बालासाहब ठाकरे और उद्धव ठाकरे प्रमुख अतिथि के रुप में उपस्थित थे. उस महासभा में बालासाहब ठाकरे ने पंजाबराव तायवाडे को जुनियर जांबुवंतराव धोटे के रुप में उनकी और उनके सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की. इस समय 151 शिवसैनिकों का मुंडन पंजाबराव तायवाडे के नेतृत्व में किया गया था. इसके पीछे का उद्देश्य जितना धार्मिक था उतना ही वह महाराष्ट्र राज्य के मराठी मानव के प्रति सामाजिक स्वाभिमान का था. मराठी मनुष्य ने समाजसेवा के लिए ली वह शपथ थी. मराठी मानव की प्रतिष्ठा, स्वाभिमान एवं सामाजिक कार्य यह जीवित रखने के हार्दिक ऐसे सामाजिक प्रेम था. समाज के लिए और मराठी मानव के सामाजिक कार्यों को, शिवसैनिक को हार्दिक ऐसी शुभकामना थी. 2004 में ही उद्धव ठाकरे का विलासनगर में दौरा हुआ था. विलासनगर में जाते समय रास्ते में महाराणा प्रताप के पुतले के पास उद्धव ठाकरे का भव्य दिव्य सत्कार पंजाबराव तायवाडे द्वारा किया गया और वहीं पर झुनका भाकर केेंद्र खोला गया. गरीब, कास्तकार लोगों के लिए भरपूर- भरपेट भोजन की व्यवस्था यानि झुनका भाकर केंद्र. राजे छत्रपति बहुउद्देशीय संस्था की ओर से युवक-युवतियों के लिए जिम, कबड्डी स्पर्धा, खो-खो स्पर्धा आयोजित की जाती है. सामाजिक क्षेत्र में गणेश मंडल, शितला माता मंदिर इन सामाजिक संगठनाओं के साथ भी पंजाबराव तायवाडे के प्रेम संबंध है. शिवसेना मार्फत पंजाबराव तायवाडे के नेतृत्व में स्वास्थ्य शिविर, निःशुल्क नेत्र जांच, दिवाली निमित्त विधवा महिलाओं को साड़ियों का वितरण करना, कोरोना काल में 900 रुपए की अन्नधान्य की थैलियों का गरीब जनता को वितरण किया गया. शिवसैनिक पंजाबराव तायवाडे को संपूर्ण शहर के शिवसैनिकों की ओर से हार्दिक शुभकामना! पंजाबराव तायवाडे का जीवन सुख-समृद्धिदायक, शांतिदायक एवं निरोगी रहे और उनके हाथों से सामाजिक कार्य होते रहे, यहीं हमारी शुभकामनाएं!
– अंकुश कावडकर, उपजिला प्रमुख

Related Articles

Back to top button