लेख

हारी बाजी को जितना जिसे आता है….

मुसाफिर है हम तो चले जा रहे है,

बडी ही कठीन नगर की डगर है…इसी गीत को गुनगुनाते हुए मुसाफिर फिर अपनी टुटी फुटी सायकल से नगर की टेडीमेढी और ट्राफिक फुल डगरों पर निकल पडा. जहां सोमवार से शनिवार तक शहर की अनेक घटनाओं को आपके समक्ष प्रस्तुत करने का प्रयास मुसाफिर व्दारा किया जाता है. रविवार की सुबह भगवान जलाराम बप्पा की जयंती अवसर पर शहर में भव्य रैली निकाली जा रही है. रैली में समाज बंधुओ ने बढ चढ कर सहभाग लिया. मुसाफिर यहां से फिर आगे बढा.सोमवार को मुसाफिर जब सडकों पर भटक रहा था. भटकते हुए मुसाफिर ने की विश्व कप हारने का गम नगरवासियों को बडी ही शिद्दत से सता रहा है. हर तरफ एक अजब सन्नाटा पसरा हुआ है. क्योंकि मसाफिर के साथ ही शहर के हर वर्ग को विश्व कप क्रिकेट में भारत के हारने का गम था. वही शहर में विश्व कप फाइनल मुकाबले पर लगाए गए सट्टे में कई सटोरियों के कंगाल व बुकियों के मालामाल होने की खबरे भी बडे ही जोर शोर से चल रही थी.वही सोमवार की दोपहर शहर में नशे से लडने के लिए बनी नशा मुक्ती समिती के सदस्यों ने पुलिस आयुक्त से बैठक में शहर में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए मांग की. मंगलवार को मुसाफिर ने देखा की शहर के बडनेरा क्षेत्र के मंगलधाम कॉलोनी में तेंदुए के दिखने की खबर से फिर से कॉलोनी के नागरिक बडे ही भयभीत हो चुके है. वन विभाग की रेस्क्यु टीम लगी हुई है. तेंदुआ महाराज को ढुंढने मगर वह हाथ नहीं आ रहे है. मुसाफिर फिर बढा आगे जहां कॉटन मार्केट में किसानों व्दारा लाया गया 1.80 लाख क्वींटल सोयाबीन की आवक से व्यापारी सहित किसान प्रसन्न नजर आ रहे है. किसानों व्दारा कडी मेहनत कर उगाई गई फसल जब मंडी में आती है तो हर किसी को खुशी होती है. मुसाफिर गुनगुनाते हुए फिर आगे की ओर निकल पडा, जहां गाडगे नगर स्थित तंत्र महाविद्यालय के सामने फार्मेसी के विद्यार्थियों व्दारा भुख हडताल शुरु थी. जो कि प्रशासन के हस्तक्षेप व विद्यार्थियों की मांग पुरी कर खत्म हो गयी. जिला न्यायालय परिसर में दोपहर के समय मुसाफिर गुजरा तो देखा की परिसर में काफी भीड नजर आ रही है. देखा तो पाया कि यहां कोरोना के नियम तोडने के चलते विधायक बच्चू कडू को बरी किया गया है. सभी खुश है. वही जिला न्यायालय के सामने मुसाफिर पहुंचा तो एनएचएम कर्मचारियों हडताल जैसे की वैसे शुरु ही थी. अगले दिन बुधवार को मुसाफिर ने फिर अपनी सायकिल उठाई और निकल पडा शहर की सडकों पर वलगांव रोड स्थित अब्दुल्ला मंगल कार्यालय पहुंचकर मुसाफिर ने काकर बिरादरी के 20 वें सामुहिक विवाह कार्यक्रम में सहभागीता दर्शायी जहां 6 जोडों का निकाह कार्यक्रम संपन्न हुआ. वही दोपहर को एसपी कार्यालय पर मुसाफिर ने पहुंचकर नए एसपी के स्वागत कार्यक्रम को भी मुसाफिर ने निहारा. वही जिलाधिकारी कार्यालय में कुणबी प्रमाण पत्र के कार्यो को निहारने के लिए न्या.शिंदे समिती का आगमन भी बुधवार को ही हुआ. मुसाफिर ने आगे का रुख किया. जहां भगत सिंह चौक स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विदर्भ प्रांत चालक चंद्रशेखर राठी के निवास पर संघ के चालक डॉ. मोहन भागत का आगमन हुआ है. गुरुवार को मुसाफिर बडनेरा बाईपास पर पहुंचा जहां केंद्रिय मंत्री नितीन गडगरी के हाथों इस मार्ग को बनाने के चलते गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने के चलते यहां पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड स्तंभ स्मारक का अनावरण कर रहे थे.जो कि हमारे शहर व जिले के लिए गर्व की बात मानी जा रही है.े जहां जिले सहित शहर के कई नेतागण मौजुद थे. यहां का कार्यक्रम खत्म होने के बाद मुसाफिर पहुंचा राजकमल चौक पर जहां किसी घटना को लेकर मोर्चा आंदोलन शुरू था. अगले दिन शुक्रवार को मुसाफिर का सफर फिर शुरू हुआ. मुसाफिर वापस जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुचा जहां जिले के पालकमंत्री चंद्रकांत पाटील व्दारा बैठक ली जा रही थी. कडे पुलिस बंदोबस्त में सभा भवन में हर किसी को एंट्री नहीं थी. लेकिन मुसाफिर पहुंचा. यहां जिले के जन प्रतिनिधी जिला प्रशासन के अधिकारियों के कार्य को लेकर काफी नाराज नजर आ रहे थे. वही सभा में खरी खोटी सुना कर गरीब जनता की मांगे पुरी करने का दबाव भी डाल रहे थे. वही पालकमंत्री ने जिला नियोजन की बैठक में जिले के विकास कामों के लिए करोडों रुपये की निधी का भी ऐलान किया.वही डफरीन में आने वाले मरिजों के परिजनों के रुकने के लिए धर्मशाला का निर्माण कार्य को भी मंजुरी दी. मुसाफिर आगे बढते हुए मंत्री जी के काफीले के पीछे विद्यापीठ परिसर पहुंचा यहां पर पालकमंत्री के हाथों सीनेट सभागृह का उद्घाटन समारोह आयोजित था. मगर यहां पर नाम फलक पर अपना नाम न देख जिले के सांसद डॉ. बोंडे का भडकना भी लाजीम था.शनिवार को सुबह से मुसाफिर श्रीशिवाजी शिक्षण संस्था के शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय यानी पंचवटी चौक पहुंचा जहां पर देखा की 30 वर्ष से अधिक के खिलाडी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन खेला मास्टर्स क्रीडा स्पर्धा 2023 में कर रहे है. सच मुच में यह देख कर शरीर में स्फुर्ती जाग गयी की जब 30 प्लस के लोग भी व्यायाम व खेल में रुची रख सकते है तो क्यों आज के युवा सिर्फ नशे व सोशल मिडिया के चक्कर में अपने स्वास्थ को बिगाडने पर तुले हुए है. वही शिक्षण संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख ने भी स्वयं दौड लगाकर अपनी स्वस्थ सेहत का परिचय दिया. मुसाफिर इन बुजुर्गो (युवाओं) की प्रतिभा को नमन कर आगे बढा. शनिवार को एक पत्रवार्ता के दौरान जिलाधिकारी ने जिले के सभी मतदाताओं व नये मतदाताओं को अपना मतदाता पंजीयन कराने का आवाहन किया है. क्योंकि मतदान हम सब का अधिकारी है. और इसे निभाना हर किसी की जिम्मेदारी है.इस लिए मुसाफिर भी अपना एडरेस (पता) बदलवाने वाले फार्म भर कर नजदीकी मतदान केंद्र पर जा रहा है. आप भी अपना मतदाता पंजीयन जरुर कराए. मिलते है अगले सप्ताह, जब तक के लिए मुसाफिर को दिजीए इजाजत. जाते जाते मुसाफिर टिम इडिया के लिए यही गीत गुनगुनाना चाहता हैः- हारी बाजी को जितना जिसे आता है, वो सिंकदर ही दोस्तो कहलाता है.

Related Articles

Back to top button