लेख

दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट आ गया है ! सलाह से रहें सावधन!

एक साल की अपार मेहनत के बाद सिर्फ तीन घंटे का प्रयास आपको निश्चित रुप से बहुत तेजी से भविष्य की और ले जाने के लिये मदद करेगा. दसवी हो या बारहवीं, रिजल्ट आने पर सब भागमभाग करते हैं, की अब आगे क्या करें ? कुछ लोग जिनको पढाई का “प” भी नहीं आता वह भी आपको सलाह देते हैं. कोई कहता है बेटा डॉक्टर बनों, इंजीनियर बनो, कोई कहता है वकील बनो, ऐसे बहुत से लोग अपने आसपास आपको सलाह देते हुए मिल जायेंगे और यह सलाह आपके सिर को चकरा देती है. अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि, अब क्या करें तो इसकी जानकारी इस लेख के माध्यम से आगे मिल जायेंगी.
अब मुझे बताओ, पेपर के लिए पढाई तो आपने ही की है, तो क्या सच है? और क्या झूट है? इसे तो हमें ही समझना होगा. लोग कहते है कि इस क्षेत्र में जाना अच्छा रहेगा, थोडा मुश्किल है, लेकिन इच्छा है, इसलिए हम बिना कुछ सोचे समझे तुरंत उस रास्ते पर जाने के लिए दौड पडते है. आपने खुद ने ही पढाई की है, तो साफ है की आपको यह भी जानना होगा कि, आप क्या अच्छा व बुरा करने जा रहे हैं. हम अपना करियर बनाने के लिए क्या कुछ कर सकते है? हम हमेशा असमंजस में रहते है कि आगे क्या करें और फिर हम गलत निर्णय लेते है. यदि आपको चर्चा करने की आवश्यकता है, तो कक्षा के शिक्षकों से बात करें ताकि आपको सही मार्गदर्शन मिले, उन लोगों के साथ चर्चा करें जो अपने काम में सफल हुए हैं. सफल लोगों से बात करें. इसमें आप निश्चित रुप से सफल हो सकते है. दसवी के बाद आपके लिए ज्यादातर रास्ते खुले रहते हैं. आप कला, वाणिज्य, विज्ञान, आईटीआई के साथ-साथ इंजीनियरिंग जैसे कई क्षेत्रों में जा सकते हैं. इसके अलावा और भी विभिन्न कई क्षेत्र हैं जिसमें आप रुची दिखा सकते है. कोई भी परिस्थिति बता कर नहीं आती, कई विपरित परिस्थितियों का सामना आपको करना पड सकता हैं, तो आपको अपना करियर समझदारी से ही चुनना चाहिए.
किसके साथ सही चर्चा करनी चाहिए? निश्चित रुप से कक्षा के शिक्षकों के साथ चर्चा करनी चाहिए वह बाकी लोगों की तुलना में ज्यादा जानकारी रखते हैं. उन लोगों के साथ चर्चा करें जो कला, वाणिज्य, विज्ञान और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सफल हुए हैं. अभी तो कई ‘कैरियर मार्गदर्शन केंद्र’ शुरु हुए हैं जो आपको सही जानकारी दे सकते हैं. बेशक ये सभी चीजें आपके काम आ सकती हैं. अंत में तो पढाई आपने ही की हैं और आपको ही अपना करियर बनाना है. सभी से जानकारी इकट्ठा करने के बाद आपको उस क्षेत्र का चयन करना चाहिए जिसमें आप करियर के रुप में रुची रखते हैं.
साथ ही बारहवीं पास करने वाले छात्रों को लगभग यह पता ही होता है कि हम आगे क्या कर सकते है और ज्यादातर बारहवीं के कक्षा का परिणाम दसवीं के निर्णय पर निर्भर करता हैं. बारहवीं के बाद हमारे सामने कई जिम्मेदारियां आती हैं. उच्च शिक्षा में भी बहुत पैसा खर्च होता है. इसलिए वह क्षेत्र चुने तो आपको सबसे अच्छा लगे. डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट, आदि सेवा देने वाले क्षेत्र सरकारी नौकरी की अगर आप दसवीं से ही तैयारी करते है, तो भविष्य में आपकों निश्चित रुप से इसका लाभ मिल सकता हैैं और जो छात्र भविष्य में फेल हो गए है उन्हें निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि अगले पेपर की तैयारी के लिए अभी से और मेहनत से शुरु करनी चाहिए. हमें इस अहसास के साथ पढाई करनी चाहिए कि हम कहां चूक गए हैं. जैसे बाघ शिकार करने के लिए दो कदम पीछे लेता है, वैसे ही अगर हम असफल होते है, तो हमें फिर से तैयारी करनी चाहिए. हमें फिर से एक नया लक्ष्य र्निधारित करके ही तैयारी करनी चाहिए.

सभी दसवीं और बारहवीं में पास होने वाले छात्रों को हार्दिक बधाई और साथ ही अपने उज्जवल भविष्य के लिए सभी को दिल से शुभकामनाएं.

– प्रथमेश राजू गणेशकर

 

Back to top button