दुर्घटनाग्रस्तों की मदद के लिए दौडे अरूण पडोले

अमरावती/दि.11 – पुसदा गांव का एक परिवार दशक्रिया के लिए सालबर्डी जा रहा था.रविवार की दोपहर मोर्शी से सालबर्डी रोड पर उनके वाहन की दुर्घटना हुई. इस दुर्घटना मेें परिवार के 11 लोंग जख्मी हो गए उन सभी कों स्थानीय नागरिकोें ने मोर्शी के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया. कुछ लोंगो की अवस्था गंभीर रहने सें उन्हें अमरावती जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही शिवसेना नेता अरूण पडोले तुरंत जिला सामान्य अस्पताल पहुंचे और जख्मियोें कि मदद की ओर उन्हें उपचार मिले इसके लिए प्रयास किए.जिला सामान्य अस्पताल में उपचार लें रहेे हैं. सभी जख्मियोें की प्रकृति स्थिर हैं. जख्मियोें को मदद करने पर उनके रिश्तेदारों ने अरूण पडोले के मदद कार्य की प्रशंसा की दुर्घटना में जख्मियों में विठ्ठल कावरे, राहुल राउत, अनिकेत राउत, विजय राउत, सचिन राउत, महेश राउत, निलेश कावरे, दीलीप धानोरकर, दिवाकर राउत, सुनील खंडारे और वाहन चालक सलमान खान का समावेश हैं.





