पुसदा जिप सर्कल से चुनावी मैदान में उतरेंगे अरूण पडोले

गांव का कायाकल्प करने का संकल्प

अमरावती /दि.20  – जिले के तिवसा तहसील में आनेवाले पुसदा जिला परिषद सर्कल यह अन्य पिछवर्ग के लिए आरक्षित किया गया है. इस निर्वाचन क्षेत्र को कांग्रेस का गढ माना जाता है. इस गढ में सेंध लगाने की तैयारी शिंदे शिवसेना के पूर्व जिलाध्यक्ष अरूण पडोले कर रहे है. गांव को नई दिशा देने का संकल्प लेकर पुसदा जिप सर्कल क्रमांक 40 से चुनाव मैदान में उतरने की रणनीति उन्होंने बनाई है.
अरूण पडोले के संदर्भ में कहें तो शिंदे शिवसेना को जिले में मजबूत बनाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भुमिका निभाई. उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के करीबी माने जानेवाले अरूण पडोले ने पुसदा सर्कल पर ध्यान केंंद्रीत किया है. क्षेत्र में विकास कार्य से लेकर नागरिकों के साथ मेलमिलाप भी बढाया है. जिसकेे चलते अरूण पडोले की वर्तमान में पुसदा जिप सर्कल में काफी पकड मानी जा रही है. पुसदा जिप सर्कल बाबत कहे तो पिछले पंचवार्षीक चुनाव में कांग्रेस से प्रकाश साबले ने जीत हासिल की थी. इस बार प्रकाश साबले को टक्कर देने के लिए चुनाव मैदान अरूण पडोले उतरने की तैयारी कर रहे है. इस कारण पुसदा सर्कल का चुनाव रोमांच होने की संभावना है. इस सर्कल में प्रहार जनशक्ति पार्टी के छोटू महाराज वसू ने एंट्री की है. पिछले चुनाव में छोटू महाराज वसू कुछ ओटो से ही पराजित हुए थे. इस बार अरूण पडोले के चुनाव मैदान में उतरने से पुसदा जिप सर्कल का चुनाव रोमांचक मोड पर आ गया है. वर्तमान में पुसदा जिप सर्कल मेें कांग्रेस में जो गुटबाजी शुरू है उसका लाभ अरूण पडोले को मिलेगा, ऐसा दावा जानकारों ने किया है.

Back to top button