इंडिपेंडंट फुटबॉल अ‍ॅकेडमी के अश वानखडे राज्य टीम में चयन

अमरावती/दि.14-अमृतसर, पंजाब में आगामी 20 से 30 जुलाई दौरान अखिल भारतीय जूनियर बीसी राँय ट्रॉफी फुटबॉल स्पर्धा का आयोजन किया गया है. इस स्पर्धा के लिए अमरावती के अश वानखडे का राज्य फुटबॉल टीम में चयन किया गया है, ऐसा इंडिपेंडंट अ‍ॅकेडमी के सचिव दिनेश म्हाला ने बताया. लक्ष्य व मेहनत के बल पर अश राज्य फुटबॉल टीम में स्थान पाया है. फुटबॉल में इंडिपेंडंट अ‍ॅकेडमी के कई खिलाडी राष्ट्रीय स्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन कर चुके है. दिनेश म्हाला स्वयं राष्ट्रीय दर्जे के खिलाडी है. अश वानखडे को कडे परिश्रम से प्रशिक्षक की तौर पर खेल के गुर सिखाया है. जिससे अश मजबुत गोल किपर बना है. मुख्य मार्गदर्शक, इंडिपेंडंट अ‍ॅकेडमी के अध्यक्ष बालासाहेब सोलीव, दिनेश म्हाला, बब्बु लालुवाले, हरिहरनाथ मिश्रा, नयन वानखडे, मोनिका कडू, तुषार देशमुख आदि ने अभिनंदन कर बधाईया दी.

Back to top button