सडक हादसे में आशा वर्कर की मौत

तिवसा /दि.25 – तिवसा हाईवे के समीपस्थ सुरवाडी खुर्द के सर्विस रोड पर एक दोपहिया की भिडंत में आशा वर्कर की उपचार के दौरान मौत होने की घटना 24 अगस्त को सुबह 7 बजे सामने आई. मृतक महिला का नाम ललिता अतुल शेलके (45, सुरवाडी) है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना क्षेत्र में 16 अगस्त को आशा वर्कर ललिता अतुल शेलके अपनी बेटी के साथ सर्विस रोड से घर की ओर पैदल जा रही थी. इसी दौरान पीछे से आ रही दोपहिया ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. इसमें उसके सिर पर गंभीर चोट आने से उन्हें अमरावती और बाद में नागपुर के निजी अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल किया गया. 8 दिन उपचार के बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड गई और कल 24 अगस्त को सुबह 7 बजे उपचार के दौरान ही उनका निधन हो गया. उनके पीछे पति, पुत्र व पुत्री का परिवार है. सुरवाडी की स्मशान भूमि में उनका अंतिम संस्कार हुआ. इस समय तहसील की सभी आशा वर्कर्स, सुरवाडी व तिवसा शहर के नागरिक उपस्थित थे.





