आशा सेविका वनिता राठोड को किया सम्मानित

अंबाडा/दि.29 – गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला परिषद अमरावती अंतर्गत उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंबाडा की आशा सेविका वनिता शंकर राठोड का भव्य सत्कार किया गया. यह सम्मान जिला कार्यकारी अधिकारी संजिता महापात्र के शुभहस्ते शाल, श्रीफल एवं स्मृतिचिन्ह प्रदान कर किया गया.
वनिता राठोड ने वर्ष 2024-25 के दौरान परिवार कल्याण की कुल 11 प्रकरणों को सफलतापूर्वक पूर्ण कर ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. इस कार्य में उन्हें समूह प्रवर्तिका सौ. मेघा झरबडे का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. उनके प्रयासों से परिवार कल्याण विषयक जनजागृति बढ़ाने में विशेष सहायता मिली है. उनकी इस सराहनीय कार्यप्रणाली के कारण स्वास्थ्य विभाग की विश्वसनीयता में वृद्धि हुई है तथा वे अन्य आशा सेविकाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनी हैं. उनके सेवाभाव एवं कर्तव्यनिष्ठा की दखल लेते हुए उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया. इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंबाडा के वैद्यकीय अधिकारी डॉ. तुषार बांबल सहित समस्त अधिकारी, कर्मचारी वर्ग एवं ग्रामवासी नागरिकों की ओर से उनका अभिनंदन किया गया तथा आगामी कार्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं.

Back to top button