ड्युटी पर जाते समय घर में गिरने से एएसआई की मौत
मृतक जवान था माहुली जहांगीर थाने में था कार्य़रत

* राजापेठ थआना क्षेत्र के राजहील नगर की घटना
अमरावती/दि.11 – सोमवार को पुलिस स्टेशन में अपनी ड्युटी पर जाने के लिए रवाना होते समय घर में अचानक गिरे एएसआई की मृत्यु हो गई. यह घटना राजापेठ थाना क्षेत्र के राजहील नगर में घटित हुई. मृतक जवान माहुली जहांगीर थाने में कार्यरत था. मृतक का नाम बालू नामदेवराव रंगे (57) है.
जानकारी के मुताबिक माहुली जहांगीर पुलिस स्टेशन में सहायक पुलिस उपनिरीक्षक पद पर कार्य़रत जवान बालु नामदेवराव रंगे (57) यह शहर के राजापेठ थाना क्षेत्र में आनेवाले राजहील नगर में परिवार के साथ अपने छोटे भाई रवि रंगे (46) के साथ रहता है. रवि रंगे यह मजदूरी का काम करता है. सोमवार 10 नवंबर को बालु रंगे यह सुबह 8 बजे पुलिस स्टेशन में ड्युटी पर जाने के लिए तैयार हुआ और घर से रवाना होने की तैयारी में था, तब अचानक निचे गिर पडा. एएसआई अचानक घर में गिरने से बेहोशी की हालत में उसे देख उसकी पत्नी चिख पडी. तब रवि रंगे और उसकी पत्नी वहां पहुंचे और बालु को तत्काल राजापेठ के निजी अस्पताल ले गए. अस्पताल में उपचार के दौरान कुछ ही समय में उसकी मृत्यु हो गई. एएसआई बालु रंगे की मृत्यु का कारण पता नहीं चल पाया है. राजापेठ पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.





