एएसआई दिलीप सावंत की दुर्घटना में मौत

कुर्हा/दि.11 – कुर्हा थाना क्षेत्र में कार्यरत सहायक पुलिस उपनिरीक्षक दिलीप सावंत को चांदूरवाडी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. इसमें गंभीर रूप से घायल हुए दिलीप सावंत की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई.
एएसआई दिलीप सावंत यह शनिवार 8 नवंबर को दुपहिया वाहन से गांव की तरफ चांदूर रेलवे लौट रहे थे तब चांदूरवाडी के निकट एक अज्ञात वाहन की टक्कर में दिलीप सावंत गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें अमरावती निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. लेकिन रविवार 9 नवंबर को सुबह उनकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. दिलीप सावंत की मृत्यु से पुलिस दल और परिसर में शोक व्याप्त है.





