असो. उर्दू स्कूल बडनेरा में मना स्वाधिनता दिवस

अमरावती /दि.15 – उर्दू एज्युकेशन असोशिएशन द्वारा संचालित व जुनीबस्ती बडनेरा स्थित असोशिएशन उर्दू हाईस्कूल व ज्युनिअर कॉलेज में आज बडे हर्षोल्लास के साथ स्वाधिनता दिवस समारोह मनाया गया. इस अवसर पर प्राचार्य शेख हमीद के हाथों ध्वजारोहण करते हुए राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे झंडे को सलामी दी गई और सभी ने राष्ट्रगीत की प्रस्तुति दी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पर्यवेक्षक सैयद नसीरुद्दीन, हाजी सैयद मुश्ताक, पूर्व पार्षद अयुब खान, मिल्लत वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष नजीब खान, सामाजिक कार्यकर्ता जाकीर जमाल, सादीक अली व इरशाद खान उपस्थित थे.
इस कार्यक्रम में उर्दू हाईस्कूल व ज्युनिअर कॉलेज के विद्यार्थियों देशभक्तिपूर्ण गीत व भाषण प्रस्तुत करने के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में संचालन व आभार प्रदर्शन अस्मा तबस्सुम ने किया. आयोजन की सफलता हेतु सभी शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अपना भरपूर योगदान दिया.





