आखिर हमारे जनआंदोलन को मिली सफलता
एमआईएम के शहराध्यक्ष हाजी इरफान खान का कथन

* पत्रवार्ता में सभी के प्रति जताया आभार
अमरावती/दि.12 – स्थानीय वलगांव रोड पर टिपू सुल्तान मार्केट के समक्ष सेवादल नगर में क्रीडांगण हेतु आरक्षित एक एकड जमीन पर मनपा द्वारा कचरा डंपिंग ग्राउंड व कंपोस्ट डिपो प्रस्तावित किया गया था. जिसके चलते परिसर में रहनेवाले नागरिकों का स्वास्थ्य खतरे में आ सकता था. इस बात को ध्यान में रखते हुए एमआईएम की अमरावती शहर शाखा ने प्रस्तावित कंपोस्ट डिपो का विरोध करने के साथ ही उक्त जमीन पर महावितरण का मिनी सबस्टेशन बनाए जाने की मांग उठाई थी और इसे लेकर मनपा प्रशासन को कई बार ज्ञापन व निवेदन भी सौंपे थे. जिसकी मनपा द्वारा अनदेखी किए जाने के चलते एमआईएम ने विगत दिनों वलगांव रोड पर टिपू सुल्तान मार्केट के समक्ष जबरदस्त तरीके से आंदोलन करते हुए करीब 3-4 घंटे तक चक्काजाम किया. जिसके बाद मनपा प्रशासन ने अपने फैसले पर पुनर्विचार करते हुए प्रस्तावित कंपोस्ट डिपो को स्थगित करने एवं उक्त जगह पर महावितरण का मिनी सबस्टेशन बनाने का आश्वासन दिया है. जिसे एमआईएम द्वारा किए गए आंदोलन की सफलता का परिणाम कहा जा सकता है, इस आशय का दावा एमआईएम के शहराध्यक्ष हाजी इरफान खान हाजी उस्मान खान द्वारा किया गया.
इस संदर्भ में जानकारी देने हेतु आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में एमआईएम के शहराध्यक्ष हाजी इरफान खान ने एमआईएम की ओर से किए गए चक्काजाम आंदोलन में हिस्सा लेनेवाले सभी परिसरवासियों के प्रति आभार भी ज्ञापित किया और कहा कि, परिसरवासियों की मांग को ध्यान में रखते हुए किए गए इस आंदोलन के लिए परिसरवासियों ने जबरदस्त तरीके से सहयोग भी प्रदान किया. जिसकी बदौलत यह आंदोलन जबरदस्त तरीके से करना संभव हो पाया और इस आंदोलन की वजह से मनपा प्रशासन को अपने फैसले पर पुनर्विचार करने हेतु मजबूर भी होना पडा. इसे अमरावती शहर में एमआईएम की एक बडी सफलता कहा जा सकता है.
इसके साथ ही एमआईएम के शहराध्यक्ष हाजी इरफान ने यह दावा भी किया कि, भविष्य में भी जहां कहीं भी जरुरत पडेगी वहां पर नागरिकों के हितों और जनसुविधाओं के लिए एमआईएम द्वारा प्रशासन पर इसी तरीके से दबाव बनाया जाएगा तथा आवश्यक होने पर आंदोलन भी किए जाएंगे.





