विश्वास करंडक बाल नाट्य महोत्सव में
विजया स्कूल फॉर एक्सलेंस की शानदार उपलब्धि

अमरावती/दि.15-अकोला में हाल ही में आयोजित प्रतिष्ठित विश्वास करंडक बाल नाट्य महोत्सव में विजया स्कूल फॉर एक्सलेंस, अमरावती द्वारा प्रस्तुत नाटक स्वयंपूर्ण ने विशेष पहचान बनाई. प्रभावशाली प्रस्तुति, सशक्त अभिनय और उत्कृष्ट तकनीकी पक्ष के कारण नाटक को दर्शकों और निर्णायकों से भरपूर सराहना मिली. इस नाटक को सर्वश्रेष्ठ समग्र प्रस्तुति के लिए तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया, जो विद्यार्थियों और पूरी रचनात्मक टीम के सामूहिक प्रयास का परिणाम है.
विद्यालय के लिए गर्व की बात यह रही कि शुभम ठाकरे को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक-द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. साथ ही उनकी प्रभावी और नवोन्मेषी मंच सज्जा के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्रकाश व्यवस्था-प्रथम पुरस्कार भी प्राप्त हुआ. नाटक के भावनात्मक प्रभाव को सशक्त बनाने वाले संगीत के लिए प्रणव कोरे को सर्वश्रेष्ठ पृष्ठभूमि संगीत-प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया. तथा व्यक्तिगत अभिनय श्रेणी में अन्वेष भुजाडे को सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार-तृतीय पुरस्कार मिला, जबकि आराध्या चिंचोलकर को सर्वश्रेष्ठ अभिनय (प्रोत्साहन पुरस्कार) से सम्मानित किया गया.
इस उल्लेखनीय सफलता पर संस्था के निदेशक दिग्विजय देशमुख एवं प्रधानाचार्या पद्मश्री देशमुख ने विद्यार्थियों एवं पूरी टीम की प्रशंसा करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी. यह उपलब्धि विद्यालय की रचनात्मकता, आत्मविश्वास एवं सर्वांगीण विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है.





