जिला बैंक के सभी गांवों में एटीएम

जारी किए टेंडर

* कंपनियों को खुली ऑफर
अमरावती/ दि. 10- पिछले वर्ष अध्यक्ष के रूप में ओम प्रकाश उर्फ बच्चू कडू द्बारा जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के एटीएम की घोषणा को अब मूर्त रूप मिलने जा रहा है. बैंक ने गांव- गांव में एटीएम स्थापित करने के लिए टेंडर जारी किया है. कंपनियों को मात्र 50 हजार रूपए की ईएमडी राशि का भुगतान कर टेंडर भरने की खुली ऑफर दी गई है. आगामी 19 जुलाई तक यह टेंडर भरे जा सकते हैं. बता दें कि जिला बैंक का आयएफएससी कोड यस बैंक से संलग्न है.
टेंडर नोटिस के अनुसार 2 हजार रूपए का भुगतान कर टेंडर फार्म लिए जा सकते हैं. उन्हें आगामी 19 जुलाई तक दिए गये समय में निविदा भरकर देनी है. बैंक ने अनेक गांवों और जगहों पर एटीएम सुविधा अपने खातेधारकों को देने का विचार किया है. उसी के अनुरूप टेंडर प्रक्रिया जारी होने की जानकारी सूत्रों ने अमरावती मंडल को दी. बता दें कि बैंक के हजारों खातेधारकों में अधिकांश कृषक वर्ग का समावेश है. उनकी सुविधार्थ अनेक जगहों पर एटीएम लगाए जा रहे हैं. बैंक अध्यक्ष के रूप में बच्चू कडू खातेधारकों को बेहतर, आधुनिक सेवाएं देने तत्पर हैं.
एटीएम जगह- जगह स्थापित करने के पश्चात उसके मेंटेनस के भी टेंडर जारी हो सकते हैं. रोज एटीएम में राशि डालना और उसका सुरक्षा व तकनीकी रखरखाव इस टेंडर में रहने की संभावना जानकारों ने अमरावती मंडल से चर्चा करते हुए व्यक्त की.

Back to top button