रंजिश के चलते हमला, एक की मौत एक घायल

धारणी के दाना मार्केट में रविवार की रात की घटना

* पांच आरोपी गिरफ्तार, अन्योंं की तलाश जारी
धारणी /दि.7 – पूरानी दुश्मनी के चलते बदला लेने के लिए हिवरखेड से धारणी पहुंचे 16 हमलावरों ने एकसाथ चाकू से दो सगे भाईयों पर हमला कर दिया. इस हमले में बडे भाई की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी हालत चिंताजनक बताई जाती है. धारणी उपज मंंडी के दाना मार्केट में रविवार 5 अक्तूबर की रात 9 बजे यह घटना घटित हुई. हमले में मृत युवक का नाम हिवरखेड निवासी फाजील अखिल बेग (30) है. जबकि जख्मी का नाम नाजीम अखिल बेग (24) हैं. इस प्रकरण में धारणी पुलिस ने रविवार की रात अखिल बेग की शिकायत पर हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर एक आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया.
इस घटना में कुल 16 लोगों का समावेश रहने की बात उजागर हुई है. अकोला जिले के तेल्हारा तहसील में आनेवाले हिवरखेड ग्राम के बैलों के कु छ व्यापारी रविवार को धारणी के बैल बाजार में आए थे. इसमें अखिल बेग भी अपने फाजील और नाजीम नामक दो युवकों के साथ आया था. रविवार की रात 9 बजे के दौरान तीनों दाना मार्केट में चर्चा करते हुए खडे थे. उस समय मधवा नाला के तट पर छिपे बैठे 15 से 16 हमलावरों ने फाजील और नाजीम पर दो से तीन मिनट में चाकू से हमला कर सपासप वार किए और अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग गए.

* अकील बेग की खुले प्लॉट पर पानटपरी
आरोेपी और मृतक दोनों हिवरखेड के रहनेवाले हैं. अपने हिवरखेड के खुले भूखंड पर इसमें के कुछ आरोपी पानटपरी लगाने का प्रयास कर रहे थे. इसी पुराने विवाद पर से आरोपियों ने अपने दोनों बेटों पर हमला कर दिया. इस हमले में फाजील की मृत्यु होने की जानकारी शिकायतकर्ता अकील बेग ने पुलिस को दी है. पिता अकील बेग ने समीप के दुबई मोल्ले की तरफ दौड लगाई और अपने बेटों को बचाने के लिए उसने नागरिकों से सहायता मांगी. उसकी पुकार सुनकर अनेक लोग घटनास्थल की तरफ दौड पडे लेकिन तब तक हमलावर वहां से भाग गए थे. पुलिस ने इस प्रकरण में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अन्यों की तलाश जारी हैं.

 

Back to top button