मुख्य न्यायाधीश पर हमले का जताया निषेध
कांग्रेस भवन में नेताओ की उपस्थिति में निषेध सभा

अमरावती /दि.14 – स्थानीय कांग्रेस भवन में हाल ही में मुख्य न्यायाधीश भुषण गवई पर हुए हमले को लेकर निषेध सभा का आयोजन किया गया था. सभा में हमले की इस घटना का जिला कांग्रेस कमिटी ने तीव्र निषेध जताया. और कांग्रेस नेताओं ने इस हमले को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहां की यह हमला केवल एक व्यक्ति पर नहीं देश की न्याय व्यवस्था व लोकतंत्र पर किया गया हैं.
इस अवसर पर जिले के सांसद बलवंत वानखडे जिला कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष बबलु देशमुख, पूर्व विधायक विरेंद्र जगताप, पूर्व विधायक राजकुमार पटेल, हरीभाउ मोहोड, सुधाकर भारसाकले, प्रकाश कालबांडे,संजय वानखडे, दयाराम काले बालासाहेब हिंगणीकर उपस्थित थे. पिछले कुछ वर्षो से जिस पद्धती से कट्टरवादी संगठना और व्याक्तिओ के मार्फत लोकतंत्र व संविधान का अपमान किया जा रह हे जिसको लेकर बैठक में चिंता व्यक्त की गई. सभा में संविधान का रक्षण करने के लिए और शांती व सुंव्यवस्था कायम रखने के लिए कांग्रेस कटीबद्ध रहेंगी ऐसा प्रस्ताव भी सर्व सहमती से पारित किया गया .
निषेध सभा में मुक्कदर पठान, प्रवीण मनोहर, प्रदीप देशमुख, पंकज मोरे, सुनील गावंडे, प्रदीप देशमुख सहदेव बेलकर, नामदेव तनपुरे, बिट्टु मंगरोले, राजेश काले, किशोर देशमुख, देवेंद्र पेटकर, श्रीकांत झोडपे, महेंद्र गहेलवार, प्रमोद दालू, हरेराम मालवीय, रोहित पटेल राहुल येवले, हरीष मोरे, भूषण कोकाटे, प्रदीप देशमुख, इब्राहिम खा रहीम खान, अरूण गनथले, विनोद देशमुंख बाबुभाई इनामदार, निशांत जाधव, अमोल धवसेख वेैभव वानखडे, वीरेंद्र जाधव, सेंतुं देशमुख, मुकुंद देशमुख , श्रीेकांत बोडे, श्याम बेलसरे, अतिश शिरभाते, पवन बेलसरे, राहुल बोडके, श्रीनिवास सूर्यवंशी, अमोल होले, भागवंत खांडे, आदि जिलाभर के कांग्रेस पदाधिकारी बडी संख्या में उपस्थित थे.





