पप्पू चव्हाण पर हमला प्रकरण
हिंगोली पुलिस ने दो को दबोचा

हिंगोली/दि.4- जिला परिषद परिसर में भाजयुमो अध्यक्ष पप्पू चव्हाण पर हुए गोलीबार के सिलसिले में पुलिस ने एक किशोर सहित दो हमलावरों को धर लिया है. उनके पास से एक छर्रा पिस्तौल और लाइटर पिस्टल जब्त की गई है. गुरुवार रात युवक पर केस दर्ज कर पुलिस ने अचानक काँबिंग ऑपरेशन शुरु किया.
उसके बाद एसपी जी श्रीधर, एएसपी अर्चना पाटील, डीएसपी प्रशांत देशपांडे, निरीक्षक पंडित कछवे के मार्गदर्शन में सर्च ऑपरेशन शुरु किया गया है. अनेक संदिग्धों से शस्त्र जब्त किए गए हैं. जमादार भगत और संजय मारके आगे जांच कर रहे हैं.





