पारिवारिक विवाद के चलते बाईक जलाने का प्रयास

बडनेरा शहर के अशोक नगर की घटना, मामला दर्ज

अमरावती/दि.27- बडनेरा शहर के नई बस्ती अशोक नगर में पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक ने अपने ही पिता के घर के प्रांगण में खडी मोटर साईकिल को आग लगा दी. इस प्रकरण में बडनेरा पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं. आरोपी युवक का नाम तेजस जीवन राउत बताया गया हैं.
जानकारी के मुताबिक आरोपी के पिता जीवन राउत यह अशोक नगर में रहते हैं. उनके द्बारा दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक उनका बेटा नाशिक में एक युवती के साथ रहता हैं और उसी से विवाह करना चाहता हैं. तेजस ने अपने पिता को मकान उस युवती के नाम करने के लिए कहा. लेकिन जीवन राउत ने ऐसा करने से इंकार कर दिया. इसी बात को लेकर उनमें विवाद हो गया और तेजस ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी. सोमवार 26 जनवरी को सुबह 4.45 बजे के दौरान जीवन राउत घर के पास गली में खडी एमएच 31//सीएक्स 1805 क्रमांक की पल्सर मोटर साईकिल को तेजस ने आग लगा दी. इस घटना में बाईक जलकर राख हो गई और जीवन राउत का 35 हजार रुपए का नुकसान हो गया. जीवन राउत ने तत्काल बडनेरा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 326 (क्यू), 324 (4) के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही हैं.

Back to top button