पत्नी सहित सास-ससुर को जिंदा जलाने का प्रयास
दूसरी महिला के साथ घुमने को लेकर पूछे सवाल पर संतप्त हुआ पति

अमरावती/दि.13 – स्थानीय गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आराधना लेआऊट के सामनेवाले परिसर में रहनेवाले 40 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी और सास-ससुर पर पेट्रोल डालने के साथ ही उन्हें जिंदा जलाकर जान से मारने का प्रयास किया. इसे लेकर मिली शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने बीएनएस की धारा 109 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.
जानकारी के मुताबिक नवसारी बामदेव के प्रिया पार्क परिसर में रहनेवाले 40 वर्षीय राजेश (काल्पनिक नाम) व उसकी 35 वर्षीय पत्नी को दो संताने है. परंतु पति के साथ नहीं पटने की वजह से उक्त महिला अपने पति का घर छोडकर अपने मायके में रहती है. 12 अक्तूबर को दोपहर 4 बजे के आसपास उक्त महिला को उसका पति राजेश किसी अन्य महिला के साथ दुपहिया वाहन पर घुमता दिखाई दिया. यह देखते ही उक्त महिला अपनी मां के साथ अपने पति के घर पर पहुंची और अन्य महिला के साथ चल रहे उसके चक्कर को लेकर उसके पूछताछ की. इस समय राजेश ने अपने वाहन की डिक्की पेट्रोल भरी बोतल निकालकर उक्त महिला के शरीर पर उडेल दी. साथ ही खुद अपने उपर भी पेट्रोल छिडकते हुए आग लगाने की धमकी दी. इस समय उक्त महिला की मां और ससुर ने जब बिचबचाव करने का प्रयास किया, तो राजेश ने उनके उपर भी पेट्रोल छिडक दिया और उन्हें भी जलाकर मार डालने की धमकी देने लगा. जिसके चलते सभी लोग बुरी तरह से घबरा गए और वहां से अपनी-अपनी जान बचाकर भागे. जिसके बाद उक्त महिला ने गाडगे नगर पुलिस थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई. इसके आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने बीएनएस की धारा 109 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की.





