जिलाधीश कार्यालय के सामने आत्मदहा का प्रयास
बुलढाणा जिले की घटना, मचा हडकंप

*पुलिस की समय सुचकता से टला अनर्थ
बुलढाणा/ दि.4 – स्थानीय जिलाधीश कार्यालय के सामने एक व्यक्ती ने आत्मदहन करने का प्रयास किया. इस समय शहर पुलिस थाने के कर्मचारियों द्बारा समय रहते दिखाई गई सतर्कता के चलते संभावित अनर्थ टल गया. भीडभाडवाले समय के दौरान घटीत इस घटना के चलते जिलाधीश कार्यालय परिसर में अछाखासा हडकंप हो गया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक आत्मदहन करनेवाले व्यक्ति का नाम प्रदीप गोरे (48, सुंदरखेड, तहसील जिला बुलढाणा) बताया गया है. जो पेशे से ई- रिक्शा चालक है और उसने अपने सहित अपने सम व्यवसायी 40 लोगों पर हो रहे अन्याय के खिलाफ यह कदम उठाया. ऐसी जानकारी सामने आयी है. प्रदीप गोरे नामक इस व्यक्ती ने आज आत्मदहन करने की चेतावनी पहले ही दे रखी थी. जिसके चलते बुलढाणा शहर पुलिस थाने के कर्मचारी सुबह से ही साधे भेष में जिलाधीश कार्यालय में तैनात थे. वहीं आज दोपहर प्रदीप गोरे ने जिलाधीश परिसर में आकर जैसे ही अपने साथ पानी की बोतल में छिपाकर लाए गए पेट्रोल को बाहर निकाला तो सादी वर्दी में तैनात पुलिस कर्मियों ने तुरंत लपककर उसे धर दबोचा और उसके पास से पेट्रोल भरी बोतल को जब्त करते हुए उसे बुलढाणा शहर पुलिस थाने ले जाकर उससे पुछताछ करनी शुरू कर दी.





