मंडल अधिकारी और तहसीलदार को ट्रक से कुचलने का प्रयास
ट्रक चालक के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

* बडनेरा थाना क्षेत्र की मौजा हातुर्णा की घटना
अमरावती /दि.1 – अवैध रेत से भरे ट्रक को रोकने का प्रयास करनेवाले निंभा के मंडल अधिकारी और तहसीलदार पर ट्रक चढाकर हत्या का प्रयास करनेवाले शहर के लालखडी निवासी साहेब खान मिया खान पठान (45) नामक ट्रक चालक के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है. यह घटना बडनेरा थाना क्षेत्र में आनेवाले मौजा हातुर्णा ग्राम में 30 जुलाई को दोपहर 3 बजे के दौरान घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक इन दिनों रेत तस्करों के खिलाफ राजस्व व पुलिस प्रशासन ने अभियान शुरू रख लगातार कार्रवाई जारी रखी है. 30 जुलाई को निंभा के मंडल अधिकारी राजेश गोपालराव धवणे (53) और भातकुली के तहसीलदार का दल मौजा हातुर्णा के पेढी नदी पर पहुंचा. वहां बिना नंबर का टाटा मिनी ट्रक अवैध रूप से रेती ले जाता हुआ दिखाई दिया. तहसीलदार और मंडल अधिकारी ने उसे रोकने का प्रयास किया. लेकिन साहेब खान पठान के कहने पर वाहन चालक ने ट्रक तहसीलदार और मंडल अधिकारी पर चढाकर जान से मारने का प्रयास किया. मंडल अधिकारी राजेश धवणे द्बारा बडनेरा थाने में दर्ज की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने साहेब खान मिया खान पठान के खिलाफ बीएनएस की धारा 303 (2), 132, 3 (5) तथा पर्यावरण सुरक्षा अधिनियम 9, 15 व खनिज नियमन की धारा 3, 4, 21 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.





