पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या का प्रयास
वलगांव थाना क्षेत्र के शिरालाग्रम की घटना

अमरावती/दि.13 – पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या करने का प्रयास किया गया. यह घटना वलगांव थाना क्षेत्र में आनेवाले शिराला ग्राम के आठवडी बाजार में घटित हुई. वलगांव पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. हमले में गंभीर रुप से घायल युवक का नाम सचीन पाटिल है. जबकि आरोपी का नाम वैभव उर्फ राजेंद्र श्रीकृष्ण मुंदाने है.
जानकारी के मुताबिक जख्मी युवक के भाई चंतन रमेशराव पाटिल (31) द्वारा दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक 11 सितंबर की शाम 7.30 बजे के दौरान शिराला गांव के आठवडी बाजार में गजानन गवली की दुकान के सामने आरोपी वैभव मुंदाने ने पुरानी रंजिश के चलते वहां खडे सचीन पाटिल नामक युवक पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया. चाकू से सचीन के गले और पैर पर वार कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया. जख्मी सचीन को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. जख्मी युवक के भाई चेतन पाटिल की शिकायत पर वलगांव पुलिस ने आरोपी वैभव मुंदाने के खिलाफ बीएनएस की धारा 109(1) के तहत मामलादर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.





