प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहे दोस्त की हत्या का प्रयास

नाराज एक्स बॉयफ्रेंड ने साथियों के साथ मिलकर किया चाकू से हमला

नागपुर/दि.26 – प्रेम संबंध टूटने और अपनी गर्लफ्रेंड के किसी अन्य युवक से बातचीत करने के कारण नाराज युवक ने अपने साथियों की मदद से उस युवक पर चाकू से हमला कर जान से मारने की कोशिश की. यह सनसनीखेज घटना सोमवार रात नंदनवन थाना क्षेत्र के केडीके कॉलेज रोड पर हुई. पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ प्राणघातक हमले का केस दर्ज किया है. हमले में गंभीर रूप से घायल युवक का नाम नैवी (उम्र 21 वर्ष) बताया जा रहा है. मुख्य आरोपी की पहचान संकेत वंजारी (24, निवासी कवेलू क्वार्टर, नंदनवन) तथा उसके साथी वैभव अशोक तान्नेलवार (निवासी वृंदावन नगर) और दो अन्य युवकों के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में नैवी प्रथम वर्ष का विद्यार्थी है, जबकि आरोपी संकेत भी पढ़ाई कर रहा है. रिया (काल्पनिक नाम) नामक युवती पहले संकेत की गर्लफ्रेंड थी, लेकिन पिछले छह महीनों से दोनों के बीच बोलचाल बंद थी. इसी बीच रिया ने नैवी से बातचीत शुरू कर दी, जिससे संकेत को बेहद गुस्सा आने लगा. सोमवार रात करीब 10 बजे नैवी और रिया मोबाइल पर बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान संकेत ने रिया को फोन किया. रिया ने कॉल को कांफ्रेंस मोड पर जोड़ा, जहां संकेत ने नैवी को गालियां दीं. इसके बाद वैभव ने भी नैवी को भद्दी गालियां देकर मर्डर की धमकी दी. इसके कुछ देर बाद नैवी अपने दो दोस्तों राज और अंशुल के साथ केडीके कॉलेज रोड स्थित झिलपे डेकोरेशन के पास खड़ा था. उसी समय संकेत और उसके दो साथी मोटरसाइकिल से वहां पहुंचे और नैवी पर हमला शुरू कर दिया. मारपीट के दौरान वैभव भी वहां पहुंच गया और उसने हमले में भाग लिया. वैभव ने जेब से चाकू निकालकर संकेत को पकड़ाया और कहा कि, इसे खत्म कर दो. इसके बाद संकेत ने चाकू से नैवी के गले पर वार किया. नैवी के दोस्तों ने बचाने की कोशिश की तो चारों आरोपियों ने उन्हें भी पीटा. नैवी के चीखने पर आसपास के नागरिक मदद के लिए दौड़े, जिसके बाद चारों आरोपी मौके से फरार हो गए.
जिसके बाद नैवी को उसके दोस्तों ने तुरंत नंदनवन थाने ले जाकर शिकायत दर्ज कराई. पश्चात पुलिस ने नैवी को मेडिकल में भर्ती कराया. नैवी की शिकायत पर पुलिस ने संकेत, वैभव और दो अज्ञात साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Back to top button