चरित्र पर संदेह कर पत्नी की हत्या का प्रयास
चांदुर रेलवे शहर की घटना

अमरावती/दि.27 – अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह कर पति ने उसे पत्थर से कूचलकर हत्या करने का प्रयास किया रहने की घटना चांदुर रेलवे शहर के गोदावरी नगर में घटित हुई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तदार आरोपी का नाम उत्तम विश्वनाथ घोष (43) है.
जानकारी के मुताबिक चांदुर रेलवे निवासी उत्तम घोष का 20 वर्ष पूर्व प्रेमविवाह हुआ है. वह अपनी पत्नी के साथ चांदुर रेलवे में ही रहता है. लेकिन प्रेमविवाह होने के बावजूद उत्तम अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करने लगा और रविवार 26 अक्तूबर को शआम साढ़े 7 बजे के दौरान उसने अपनी पत्नी से इसी बात को लेकर विवाद कर पत्थर से कूचलकर उसकी हत्या करने का प्रयास किया. इस हमले में उत्तम की पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गई. उसे पडोसियों ने गंभीर अवस्था में चांदुर के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया. पश्चात हालत नाजुक रहने से उसे अमरावती जिला अस्पताल रेफर किया गया है. जहां उसके द्वारा दिए गए बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ बीएनएस की धारा 109 (1) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.





