मृत मुर्गिया फेंककर तालाब का पानी दूषित करने का प्रयास
माहुली थाना क्षेत्र के डिगरगव्हाण गांव की घटना

* पुलिस ने किया मामला दर्ज
अमरावती/दि.23 –पोल्ट्री फार्म की मृत मुर्गिया गांव के तालाब में फेककर पानी दूषित करने का प्रयास करनेवाले पांडुरंग माणिकराव कडू (58) नामक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. यह घटना माहुली जहांगीर थाना क्षेत्र में आनेवाले डिगर गव्हाण ग्राम में घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक डिगर गव्हाण गांव की सरपंच जिलेश्वरी शंकरराव ठाकरे (40) ने माहुली जहांगीर थाने में दर्ज की शिकायत के मुताबिक पांडूरंग कडू (58) ने पोल्ट्री फार्म की मृत मुर्गिया गांव केे तालाब में फेेक दी. इन सभी मुर्गियों की किन कारणों से मृत्यु हुई, यह पता नहीं है. इसके बावजूद तालाब में फेंकी गई वह मुर्गिया काफी सडी हुई अवस्था में है. इस कारण तालाब के पास स्थित गांव को जलापूर्ति करनेवाला कुएं का पानी दुषित होने की संभावना है. जिससे गांव के नागरिको के स्वास्थ्य को खतरा निर्माण हो सकता है. इस कृत्यु की कबूली भी पांडुरंग कडू ने दी है. पुलिस ने आरोपी कडू के खिलाफ बीएनएस की धारा 279, 280, 272, 125 के तहत मामला दर्ज किया है.





