विवाहिता से दुराचार का प्रयास
युवक सहित एक महिला व पुरूष भी नामजद

अमरावती /दि.29- नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत वडगांव माहुरे मार्ग स्थित रिहायशी इलाके में रहनेवाली 26 वर्षीय विवाहिता के साथ उसके पडोस में रहनेवाले कृष्णा संदेश लोने नामक युवक ने धक्कामुक्की करने के साथ ही उसे पलंग पर गिराकर उसके साथ जोरजबर्दस्ती करने का प्रयास किया. साथ ही इस समय पीडिता द्बारा चिख पुकार करते हुए यह बात कृष्णा लोने के माता- पिता को बताए जाने पर उन्होंने अपने बेटे को टोकने की बजाय पीडिता के साथ ही गाली-गलौच की. जिसके बाद पीडिता ने इस घटना को लेकर नांदगांव पेठ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर नांदगांव पेठ पुलिस ने कृष्णा लोने व संदेश लोने सहित एक महिला के खिलाफ बीएनएस की धारा 74 (1) (1) (2), 115 (2), 352 व 3 (5) के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरू कर दी.





