चलती कार में महिला से दुष्कर्म का प्रयास

आरोपी गिरफ्तार

अकोला/दि.9-शहर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां दिन दहाड़े जठारपेठ चौक पर एक 22 वर्षीय युवती के साथ चलती कार में दुष्कर्म का प्रयास किया गया. युवती के साहसी प्रतिरोध के कारण एक बडा अनर्थ टल गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आदित्य बिर्ला हेल्थ इन्शुरन्स कंपनी में यूनिट मैनेजर के पद पर कार्यरत एक युवती के साथ उसकी ही कंपनी के एक एजेंट, गणेश ठाकुर पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगा है. यह घटना 16 जून को शहर के मध्य में स्थित जठारपेठ चौक जैसे व्यस्त इलाके में हुई. पीड़िता की शिकायत के अनुसार, गणेश ठाकुर ने 16 जून को युवती को ग्राहक से मिलने का बहाना बनाकर अपने साथ लिया. ग्राहक का घर दिखाने के बहाने उसने युवती को अकोला शहर में कई जगह घुमाया. शाम करीब 6 बजे उसने अपनी कार जठारपेठ चौक स्थित एक प्रसिद्ध दूध डेयरी के पास व्यस्त सड़क पर रोकी. कार रोकते ही गणेश पिछली सीट पर आकर बैठ गया और बातचीत के दौरान उसने अचानक युवती का हाथ पकड़ लिया. जब उसने युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया, तो युवती ने शोर मचाना शुरू कर दिया. आरोपी ने उसका मुँह दबा दिया और उसे मारना शुरू कर दिया. हालाँकि, इस भयावह स्थिति में भी युवती ने हिम्मत नहीं हारी. उसने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए आरोपी को जोरदार धक्का दिया और अपने बचाव के लिए उसे लात मारी. इस अप्रत्याशित वार से आरोपी लड़खड़ा गया. इसी मौके का फायदा उठाकर युवती ने पास पड़ी चाबी से गाड़ी अनलॉक की और तुरंत कार से बाहर निकल गई. घटना के बाद भी आरोपी गणेश ठाकुर रुका नहीं. उसने पीड़िता को लगातार मोबाइल संदेश और फोन करके धमकाना शुरू कर दिया. वह उसकी बदनामी करने और खुद आत्महत्या करके उसे इस अपराध में फंसाने की धमकी देने लगा. आखिरकार, इस सब से तंग आकर और अपनी जान की सुरक्षा के लिए युवती ने कल देर रात सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. उसकी शिकायत के बाद गणेश ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी गणेश ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है और उसका वाहन भी जब्त कर लिया है. यह घटना अकोला शहर में महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है. दिन दहाड़े ऐसी घटनाओं का होना यह प्रश्न उठाता है कि महिलाओं का काम पर जाना कितना सुरक्षित है. पुलिस से इस मामले की गहन जांच करने और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग आम नागरिक और महिला संगठनों द्वारा की जा रही है.

Back to top button