विधायक श्रीकांत भारतीय के लेटरहेड का प्रयोग कर निधि ‘पलटाने’ का प्रयास

मुंबई के जिलाधीश को सुझाए गए थे 10 लाख रुपए के काम

* विधायक भारतीय की सतर्कता से उजागर हुआ मामला
अमरावती/दि.3 – मूलत: अमरावती से वास्ता रखनेवाले तथा भाजपा की ओर से विधान परिषद सदस्य रहनेवाले विधायक श्रीकांत भारतीय के लेटरहेड का दुरुपयोग करते हुए विकास निधि को वर्ग करने का प्रयास किया गया. जिसके तहत विधायक श्रीकांत भारतीय के लेटरहेड पर मुंबई के जिलाधीश को पत्र भेजते हुए 10 लाख रुपए के विकास काम सुझाए गए थे. इस बात की ओर ध्यान जाते ही खुद विधायक श्रीकांत भारतीय ने इस गडबडी को उजागर किया. जिसके चलते उनके लेटरहेड को आधार मानकर आगे शुरु की गई कार्रवाई को त्वरीत रोक दिया गया.
* राम शिंदे के लेटरहेड का भी हुआ दुरुपयोग
विशेष उल्लेखनीय है कि, जिस समय विधान परिषद के सभापति राम शिंदे केवल विधायक थे. तब उनके लेटरहेड का भी दुरुपयोग करते हुए मुंबई के जिलाधीश कार्यालय के नाम पत्र लिखकर 50 लाख रुपए के विकास काम सुझाए गए थे. परंतु विधायक भारतीय की तरह अब सभापति बन चुके विधायक राम शिंदे को समय रहते यह बात पता चल गई थी. जिनके द्वारा त्वरीत किए गए हस्तक्षेप के बाद उस पत्र पर आगे की कार्रवाई को रोक दिया गया.
* विधायक लाड की एआई आवाज में रकम वर्ग करने का आदेश
सबसे सनसनीखेज मामला उस समय सामने आया जब भाजपा विधायक प्रसाद लाड के फर्जी लेटरहेड व दस्तखत का प्रयोग करने के साथ-साथ उनकी एआई निर्मित आवाज का प्रयोग करते हुए 3 करोड 30 लाख रुपए की निधि को बीड जिले में वर्ग की गई. इस मामले में विधायक लाड की आवाज में एआई कॉल करते हुए रत्नागिरी के अधिकारियों को निधि त्वरीत वर्ग करने का बाकायदा आदेश जारी किया गया था. जिसकी जानकारी मिलते ही विधायक प्रसाद लाड ने तुरंत ही इसकी शिकायत सायन पुलिस थाने में दर्ज कराते हुए मुख्यमंत्री व पुलिस आयुक्त को इसकी जानकारी दी और जांच के दौरान चार लोगों के नाम भी सामने आए. ऐसे में पुलिस द्वारा पूरे मामले की सघन तरीके से जांच की जा रही है. वहीं तीन विधायकों के पुराने लेटरहेड का प्रयोग करते हुए विकास निधि पर डल्ला मारने के प्रयास संबंधी इन तीनों घटनाओं को लेकर अच्छी-खासी सनसनी मची हुई है.

Back to top button