जब्त गिरवी संपत्ति पर ताला तोडकर कब्जे का प्रयास

फाइनांस कंपनी की शिकायत पर राजापेठ पुलिस ने दर्ज किया मामला

अमरावती /दि.19- टाटा कैपिटल हाउसिंग फाइनांस लि. कंपनी द्वारा कर्ज के बदले गिरवी रखी गई संपत्ति को अदालत के आदेश पश्चात जब्त किए जाने के बाद कर्जधारक दंपति ने उक्त संपत्ति पर लगे ताले को तोडकर संपत्ती पर कब्ज़ा करने का प्रयास किया. साथ ही वहां पर तैनात सुरक्षा कर्मी को भी धमकाया. जिसे लेकर फाइनांस कंपनी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के खिलाफ पुलिस ने मनोज आसोपा (48) व एक महिला सहित एक अज्ञात ऐसे कुल तीन आरोपियों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच-पडताल करनी शुरु कर दी है.
इस संदर्भ में टाटा कैपिटल हाउसिंग फाइनांस लि. नामक कंपनी के कलेक्शन मैनेजर रहनेवाले विवेक प्रमोद पांडे (32, राठी नगर) द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक मनोज आसोपा और उनकी पत्नी ने टाटा कैपिटल हाउसिंग फाइनांस कंपनी से 53 लाख 67 हजार रुपए का कर्ज लिया था. जिसकी ऐवज में आसोपा दंपति ने रवि नगर परिसर स्थित आसोपा निवास नामक अपनी संपत्ति को कंपनी के पास गिरवी रखा था. आगे चलकर आसोपा दंपति ने अपने द्वारा लिए गए कर्ज की अदायगी नहीं की. जिसके चलते यह मामला अदालत में गया तथा कंपनी ने कोर्ट व पुलिस की सहायता से उक्त संपत्ति को अपने कब्जे में लेते हुए उस पर अपना ताला और सील लगा दिया. साथ ही वहां पर अनिल रामदास चव्हाण नामक सुरक्षा रक्षक की नियुक्ति भी कर दी. परंतु 17 अक्तूबर को रात 8.30 बजे के आसपास मनोज आसोपा व एक महिला सहित एक अन्य अज्ञात व्यक्ति ने आसोपा निवास पर पहुंचकर सुरक्षा रक्षक को डराते-धमकाते हुए वहां पर लगा ताला तोड दिया और उस संपत्ति पर कब्जा करने का प्रयास भी किया. जिसके कंपनी का नुकसान हुआ. साथ ही सुरक्षा रक्षक की जान के लिए खतरा भी पैदा हुआ.
इस शिकायत के आधार पर राजापेठ पुलिस ने बीएनएस की धारा 223, 329 (4), 324 (2), 351 (2) व 352 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरु की है.

Back to top button