मोटरसाइकिल का धक्का लगने पर हत्या का प्रयास

मंगरुल दस्तगीर के विटाला गांव की घटना

अमरावती/दि.4 – जिले के मंगरुल दस्तगीर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत विटाला गांव में यश उर्फ साहिल सुरेंद्र खंडाते (18) की मोटरसाइकिल से धक्का लगने के चलते चार युवकों ने यश उर्फ साहिल खंडाते पर चाकू से सपासप वार करते हुए उस पर प्राणघातक हमला किया. जिसकी शिकायत मिलते ही मंगरुल पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए दो आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया. पकडे गए आरोपियों के नाम प्रेमसागर जयप्रकाश मेश्राम (23, भीम नगर, पुलगांव) व जानू उर्फ प्रतिक सेवानंद भगत (पुलगांव) बताए गए है. साथ ही रोशन बबलू नायडू (पुलगांव) व रितिक उर्फ डंक अनिल श्रीवास (25, सुभाष नगर, पुलगांव) की तलाश की जा रही है.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक यश खंडाते अपनी दुपहिया पर सवार होकर नाचणगांव की ओर जा रहा था, तभी उसकी दुपहिया की टक्कर रास्ते में रोशन नायडू के दुपहिया वाहन से हो गई. जिसके बाद रोशन नायडू ने यश खंडाते की लातघूसों से जमकर पिटाई की और वहां से भाग गया. इसके बाद रात के समय यश के चाचा के घर पर पत्थर फेंकने की आवाज आई, जिसे देखने हेतु यश और उसके चाचा अंकुश खंडाते घर से बाहर आए तो उन्हें चारों आरोपी दिखाई दिए. जिनसे इस बारे में पूछताछ करने पर दो लोगों ने यश खंडाते के दोनों हाथ पकडकर रखे और रितीक श्रीवास ने उसे जान से मार देने के इरादे से उसके पेट पर चाकू मारा. साथ ही रोशन नायडू ने सभी को जान से मार देने की धमकी दी. इस समय चाचा-भतीजे की चीखपुकार सुनकर जैसे ही आसपडोस के लोग मौके पर जमा हुए, तो चारों आरोपी अपने वाहन वहीं पर छोडकर भाग निकले. इस शिकायत के आधार पर मंगरुल दस्तगीर पुलिस ने बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु की है.

Back to top button