युवक के सिर पर चाकू मारकर हत्या का प्रयास
फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के गजानन नगर की घटना

2 से 3 लोगों ने वासनिक को अकेला घेरकर किया हमला
अमरावती- / दि.23 फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के गजानन नगर में अशोक वाटिका परिसर में रहने वाले अंकेश वासनिक को 2 से 3 लोगों ने अकेले घेरकर हमला बोल दिया. सिर पर चाकू से वार कर हत्या का प्रयास किया. गंभीर रुप से अंकेश को घायल कर आरोपी मौेके से फरार हो गए. घायल अंकेश पर इलाज जारी है. पुलिस आरोपियों कि, सरगर्मी से तलाश कर रही है.
फे्रजरपुरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अंकेश गोपाल वासनिक (30, अशोक वाटिका) का छह माह पूर्व किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. उस मामले में फे्रजरपुरा पुलिस ने अपराध दर्ज कर तहकीकात शुरु की थी. उसी बात को लेकर गजानन नगर में आज सुबह 9 बजे आरोपियों ने अंकेश वासनिक को घर लिया. गालियां देते हुए लातघुसो से पिटना शुरु किया. इतना ही नहीं तो एक आरोपी ने अपने पास से चाकू निकालकर अंकेश के सिर पर वार कर दिया. जिसमें अंकेश गंभीर रुप से घायल हो गया. लहुलूहान अवस्था में अंकेश को छोडकर आरोपी मोैके से फरार हो गए. आसपडोस के लोगों ने तत्काल फ्रेजरपुरा पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल अंकेश को जिला अस्पताल पहुंचाया. अंकेश पर इलाज जारी है. दूसरी तरफ अंकेश के बयान के आधार पर पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश कर रहे है.





