शराब के लिए पैसे न देने पर दोस्त की हत्या का प्रयास
राजापेठ थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/दि.17- शराब के लिए पैसे न देने पर एक युवक ने अपने ही दोस्त पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या करने का प्रयास किया. यह सनसनी खेज घटना राजापेठ थाना क्षेत्र के बडनेरा रोड स्थित रूद्रेश लॉन के पास सोमवार 15 दिसंबर की रात 10 बजे के दौरान घटित हुई. राजापेठ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया हैं. जख्मी व्यक्ति का नाम विजय पुंडलिकराव खटाले (46) हैं. जबकि आरोपी का नाम जगदाले ले-आउट निवासी रोहीत सुनील जगदाले (37) हैं.
जानकारी के मुताबिक विजय खटाले और रोहित जगदाले एक-दूसरे के दोस्त हैं. रोहित को गांजे और शराब की लत हैं. वह हमेशा विजय से शराब पीने के लिए पैसे मांगता हैं. 15 दिसंबर की रात 10 बजे के दौरान विजय और रोहित रूद्रेश लॉन डिम्पल वॉइन शॉप के सामने की गली में खडे थे तब रोहित ने विजय से पैसे मांगे, लेकिन विजय ने पैसे नहीं दिए. इस बात पर से रोहित जगदाले ने विवाद कर गालीगलौच शुरू कर दी और चाकू निकालकर विजय पर सपासप वार कर दिए. इस हमले के समय विजय ने अपनी जान बचाने का प्रयास किया तब उसे कमर और हाथ पर गहरी चोटे आ गई थी. गंभीर रूप से घायल विजय खटाले को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. शिकायत के आधार पर राजापेठ पुलिस ने रोहित जगदाले के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया हैं.





