गुलीस्ता नगर में युवक के हत्या का प्रयास
आरोपी युवक फरार, नागपुरी गेट थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/दि.19- कोई कारण न रहते एक 19 वर्षीय युवक पर पांच युवकों ने जानलेवा हमला कर उसकी हत्या करने का प्रयास किया. इस हमले में गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. जख्मी के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. यह सनसनी खेज घटना नागपुरी गेट थाना क्षेत्र में आनेवाले गुलीस्तानगर में घटित हुई. जख्मी युवक का नाम अकबर नगर निवासी मो. रेहान मो. रफीउद्दील है.
जानकारी के मुताबिक मो. रेहान और उसकी चाची 17 सितंबर की रात 10 बजे गुलीस्ता नगर से घर की तरफ जा रहे थे तब बीच रास्ते में अफान, अदनान और उसके अन्य दो दोस्त मस्ती कर रहे थे. इन चार युवको में से एक युवक ने चपल फेंककर मो. रेहान को मारी. तब मो. रेहान ने उनसे पूछा कि उसे चपल क्यों मारी. इस बात पर से अफान और अदनान यह मो. रेहान को ऑटो स्टैंड के पास ले गए और लाथोघूसों से बेदम पिटकर एक युवक ने चाकू निकालकर उसके पेट में घोंप दिया. पश्चात आरोपी वहां से भाग गए. गंभीर रूप से घायल मो. रेहान को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां उसके लिए गए बयान के आधार पर नागपुरी गेट पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ बीएनएस की धारा 109 (1), 352, 3 (5) के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस उपनिरीक्षक प्रशांत पारधी मामले की आगे जांच कर रहे है.





