कबूतर मांगने के विवाद पर हत्या का प्रयास

परतवाडा थाना क्षेत्र के गणेश नगर की घटना

* पांच आरोपियों पर पुलिस ने किया मामला दर्ज
अमरावती/दि.5-पडोस में रहनेवाले परिवार के घर कबूतर मांगने गए पिता-पुत्र पर पांच लोगों ने तलवार से हमला कर उनकी हत्या करने का प्रयास किया. इस सनसनी खेज घटना से परिसर में खलबली मच गई है. यह घटना परतवाडा शहर के बिच्छन नदी के पास गणेश नगर में घटित हुई. हमले में घायल व्यक्ति का नाम अश्पाक खान और एक अन्य है.
जानकारी के मुताबिक अश्पाक खान और उसका बेटा यह पडोस में रहनेवाले सोहेल खान के घर कबुतर मांगने गए तब सोहेल खान ने उन से कबूतर न देने की बात कही. इस बात पर से उनमें विवाद हो गया. इस विवाद के चलते सलीम खान, सोहेल खान, अक्षु उर्फ अक्षय मेश्राम, आवेज खान और आरेस खान ने अश्पाक खान को पकडा और सलीम खान ने तलवार से उस पर हमला कर दिया. अपनी जान बचाने के लिए अश्पाक खान ने हाथ से तलवार पकडने का प्रयास किया तब उसके हाथ और गर्दन पर तलवार लग गई. इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. हमले के बाद अश्पाक खान और उसका भाई घर जाने के लिए वहां से निकले तब आर एस खान ने अश्पाक खान को पुलिस स्टेशन न जाने की धमकी देते हुए उसके भाई के सीर पर हाथ में पहना कडा मारकर घायल कर दिया. हमले में घायल अश्पाक खान अमरावती जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने पांचो आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 109 (1), 115 (2), 352, 189 (2), 190, 191 के तहत मामला दर्ज किया.

Back to top button