उधारी के पैसों को लेकर हत्या का प्रयास

दो लोगों ने सेंट्रींग मजदूर को मारा चाकू

अमरावती/दि.18 – स्थानीय जेवडनगर परिसर में रहनेवाले युवराज तांबट नामक 42 वर्षीय सेंट्रींग मजदूर को दो लोगों ने उधारी के पैसे वापिस नहीं लौटाने की वजह के चलते जान से मार देने के इरादे से चाकू मारकर गंभीर तौर पर घायल कर दिया. जिसे लेकर मिली शिकायत के आधार पर राजापेठ पुलिस ने बीएनएस की धारा 109, 352 व 3 (5) के तहत गुड्डू रोंघे (35, मंगलधाम कॉलोनी) व राहुल शिवप्रसाद पटेल (26, जेवडनगर) के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक युवराज तांबट की पत्नी ने गुड्डू रोंघे से कुछ समय पहले कुछ रकम उधार ली थी. जिसकी अदायगी बाकी थी. इस वजह के चलते गुड्डू रोंघे हमेशा ही युवराज तांबट के साथ गाली-गलौज करते हुए उसे मारने की धमकी दिया करता था. कल 17 अक्तूबर को सुबह 10 बजे के आसपास युवराज तांबट सेंट्रींग के काम हेतु न्यू गणेश कॉलोनी परिसर में एक घर पर पहुंचा था. जहां पर गुड्डू रोंघे व राहुल पटेल भी पहुंचे और उन्होंने युवराज तांबट के साथ उधारी के पैसों को लेकर विवाद करते हुए उसके सिने व कमर पर चाकू से सपासप वार किए. जिसके चलते युवराज तांबट गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे तुरंत ही इलाज के लिए जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं युवराज तांबट के साथ सेंट्रींग काम कर रहे एक मजदूर के जरिए इस घटना को लेकर जानकारी मिलते ही युवराज तांबट की पत्नी ने राजापेठ पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर राजापेठ पुलिस ने बीएनएस की धारा 109, 352 व 3 (5) के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.

Back to top button