लूटपाट की कोशिश, दो आरोपी गिरफ्तार

बैग में रखे लाखों रुपए चुराने की फिराक में थे

अमरावती /दि.2 – शेगांव निवासी महावितरण रिटायर्ड कर्मचारी के बैग से लाखों रुपए चोरी करने का प्रयास शनिवार की देर रात किया गया था. यह घटना पंचवटी मार्ग स्थित संस्कृत भवन के समीप घटित हुई थी. इस मामले में गाडगे नगर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में अक्षय बालू लुंगरे (31) और अक्षय गजानन नेमाले (23) का समावेश है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शेगांव निवासी अरविंद मनोहरराव विचुंलकर (65) महावितरण के सेवानिवृत्त कर्मचारी है. शनिवार को किसी काम के सिलसिले में अमरावती आए हुए थे. गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के पंचवटी चौक से इर्विन मार्ग पर सांस्कृतिक भवन के पास पहुंचते ही दो अज्ञात ने उनका रास्ता रोका. जानकारी यह भी है कि, दोनों आरोपी पहले से अरविंद का पीछा कर रहे थे. उनके बैग में लगभग दो से ढाई लाख रुपए नकद रखे हुए थे. दोनों लुटेरों ने वह रुपए से भरी बैग और मोबाइल लेने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहने के बाद मौके से भाग निकले.
इसके बाद मामला पुलिस थाने में पहुंचा और देर रात दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गाडगे नगर पुलिस ने लूटपाट का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की. गोपनीय जानकारी पर पुलिस का एक दल रासेगांव की ओर रवाना हुआ और वहां से पुलिस ने आरोपी अक्षय बालू लुंगरे और अक्षय गजानन नेमाले को गिरफ्तार कर उन्हें अमरावती लाया. यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक अतुल वर के मार्गदर्शन में भारत वानखडे के डीबी स्क्वॉड द्वारा की गई है.

Back to top button