एसआरपीएफ कैम्प में जबरन घुसने का प्रयास कर जान से मारने की धमकी

प्रवेशद्वार ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा रोके जाने से किया हंगामा व जबरदस्त गाली-गलौज

* दो महिलाओं सहित हेमंत येते नामक पुलिस कर्मी नामजद, फ्रेजरपुरा पुलिस कर रही मामले की जांच
अमरावती/दि.18 – समीपस्थ चांदुर रेलवे रोड स्थित 500 क्वॉर्टर (एसआरपीएफ कैम्प) परिसर में विगत 16 अक्तूबर की शाम 6.30 बजे के आसपास दो महिला ने जबरन भीतर घुसने का प्रयास करने के साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा रोके जाने पर उनके साथ अश्लील गाली-गलौज करते हुए उन्हें जान से मार देने की धमकी दी. साथ ही उसमें से एक महिला ने खुद को पुलिस हवालदार हेमंत येते की पत्नी बताते हुए ड्यूटी पर तैनात दोनों पुलिस कर्मियों को छेडछाड के झूठे मामले में फंसा देने को लेकर भी धमकाया. जिसके चलते एसआरपीएफ के पुलिस कर्मी मंगेश बाबूलाल वरठे (36) की शिकायत के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने पुलिस हवालदार हेमंत येते सहित दो महिलाओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत सरकारी कामकाज में बाधा डालने, धमकी देने गाली-गलौज करने को लेकर अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.
दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक विगत 16 अक्तूबर की शाम 6.30 बजे के आसपास पुलिस कर्मी मंगेश वरठे अपने सहयोगी पुलिस कर्मी रामेश्वर विष्णु सोनोने के साथ एसआरपीएफ कैम्प के मुख्य प्रवेशद्वार पर पहरा ड्यूटी हेतु तैनात थे, तभी उन्हें एक महिला को प्रवेशद्वार से होकर एसआरपीएफ कैम्प के भीतर की ओर जाती दिखाई दी, तो दोनों पुलिस कर्मियों ने उस महिला को रोककर उससे उसका परिचय मांगा और संरक्षित क्षेत्र रहनेवाले एसआरपीएफ कैम्प के भीतर जाने की वजह पूछी, तो उस महिला ने जवाब देने की बजाए दोनों पुलिस कर्मियों को बेहद अश्लील गालियां देनी शुरु की. साथ ही उन्हें धमकी देते हुए अपने मोबाइल में वीडियो रिकॉर्डींग करनी भी शुरु की. इस समय दोनों पुलिस कर्मियों ने उक्त महिला को समझाया कि, एसआरपीएफ कैम्प पुलिस की छावनी और संरक्षित क्षेत्र है तथा इस परिसर में वीडियोग्राफी करने पर पाबंदी है. यह सुनते ही उक्त महिला और भी अधिक भडक गई तथा उसने दोनों पुलिस कर्मियों को छेडछाड का आरोप लगाकर झूठे मामले में फंसा देने की धमकी दी. जिसके बाद दोनों पुलिस कर्मियों ने तुरंत ही ड्यूटी अधिकारी व क्यूआरटी टीम को इस बारे में सूचित किया. जिन्होंने मौके पर पहुंचकर उक्त महिला को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, तो उस महिला ने यह कहते हुए पुलिस कर्मियों को धमकाने का प्रयास किया कि, वह पुलिस हवालदार हेमंत येते की पत्नी है और अगर हेमंत येते को इस पूरे मामले का पता चला तो वह सभी को सर से लेकर पांव तक काटकर रख देगा. इसी समय हेमंत येते सहित एक अन्य महिला भी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों सहित क्यूआरटी पथक के सदस्यों के साथ धक्कामुक्की करते हुए उन्हें डराने-धमकाने का प्रयास किया. साथ ही कहा कि, अगर कोई भी बीच में आया तो वह अपनी जान से चला जाएगा.
इस घटना को लेकर एसआरपीएफ कैम्प के पुलिस कर्मी मंगेश वरठे द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने बीएनएस की धारा 221, 132, 296, 126 (2), 352, 351 (2), 353 (1) व 3 (5) के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.

Back to top button