झांकियों सहित परचों की लुभावनी प्रस्तुति

श्री रामदेव बाबा महिला मंडल का आयोजन

* राजापेठ मंदिर में लाडू चूरमा री पोटली माथे धरी ….
* भजनों पर झूम उठे श्रध्दालु, केक काटकर आधुनिक रूप भी
अमरावती / दि.3 – भगवान श्री रामदेव बाबा के भादवा मेला उत्सव का दशम पर सुंदर समापन महिला मंडल द्बारा झांकियों सहित बाबा के चमत्कारी परचों के बखान एवं प्रस्तुतिकरण से हुआ. एक से बढकर एक भजनों ने उपस्थितों को झूमने, थिरकने पर प्रेरित किया. केक काटकर बाबा का जन्मोत्सव मनाने के साथ चाकलेट और बधाई का वितरण सभी को प्रसन्न एवं धन्य कर गया.
महिला मंडल की अध्यक्ष संगीता टवानी, निशा जाजू, सुशीला गांधी, कल्पना श्रोती, कंचन चांडक, रश्मि जाखोटिया, दुर्गा हेडा, चंदा भूतडा, शीतल बूब, प्रेरणा सादानी, रजनी राठी, साधना गट्टानी, सुषमा भूतडा, वीणा चांडक, सीमा, पूजा मालानी, शारदा पवार, सावित्री लढढा, मीना नावंदर, ज्योति जाजू, हेमा गट्टानी, सुनीता राठी, अरूणा राठी, रचना राठी, सीमा जाजू , अर्चना बजाज, अर्चना कोठारी, मेघा चांडक, माधुरी सोनी, रेखा भूतडा, किरण मंत्री, कोमल सोनी, सुनीता सोनी, किरण मूंधडा, उर्मिला कलंत्री, सुचिता भूतडा, लता मूंधडा, संध्या केला, वैष्णवी वर्मा, काजल पवन कलंत्री आदि अनेक की उत्साहपूर्ण उपस्थिति और भजन संध्या की झांकियों में बाबा रामदेव, अजमल जी, मेणा दे, विष्णु भगवान, बेरम देव और अन्य भूमिकाएं बडे चाव से प्रस्तुत की.
* इन भजनों की लगी झडी
मंगलवार शाम आयोजित भजन संध्या से राजापेठ मंदिर में न केवल उत्साहपूर्ण बल्कि रामदेव बाबा का भक्ति से सराबोर वातावरण बना. रणक भवर से आओ जी गजानन …., रानी नेतल रा भरतार…., लाडू चूरमा री पोटली माथे धरी…. अरे ओ सांवरिया नजर न लग जाए …..आदि सुंदर, मधुर भजनों की प्रस्तुति के साथ ही सजीव झांकियों ने सभी को लुभा लिया. हर कोई बाबा की भक्ति से सराबोर हुआ. ज्योत आरती का सभी ने लाभ लिया. उपस्थित दर्शक, भाविक मंत्रमुग्ध हो गये थे.

 

Back to top button