दर्यापुर तहसील के 11 रेती घाटों की नीलामी

शहर व तहसील में अब निर्माण कार्यो को मिलेगी गति

* 2 करोड से अधिक राजस्व अपेक्षित
दर्यापुर/ दि. 30 – तहसील के 14 में से 11 रेतीघाटों की नीलामी गत 15 दिसंबर को सफलतापूर्वक संपन्न हुई. इस नीलामी के माध्यम से लगभग 25 हजार 266 ब्रास रेती उपलब्ध होगी. राजस्व प्रशासन को इस नीलामी से लगभग 2 करोड 30 लाख रूपए का राजस्व मिलने की संभावना है. रेत की किल्लत के कारण प्रलंबित सरकारी व निजी निर्माण कार्यो को अब गति आयी. इससे सामान्य निर्माण कार्य धारकों को बडी राहत मिली है.
पूर्णा व चंद्रभागा नदी पात्र रहनेवाले करतखेडा, चांदोला, घडा, बेमला खुर्द, खानापुर ची., बेंबला बु., रामतीर्थ, जहानपुर, लासुर, वडुरा व चांदइ र्र् इन 11 रेती घाटों की नीलामी संपन्न हुई. संबंधित ठेकेदारों से नियम व शर्तो की पूर्ति करके प्रत्यक्ष में उत्खलन व यातायात की अनुमति दी गई है. जिसके कारण दर्यापुर तहसील से जिला प्रशासन को अच्छा राजस्व प्राप्त होगा. उसी प्रकार उत्खनन को अनुमति मिलने के कारण रेत की उपलब्धता बढने से कीमतें नियंत्रण में आयेगी.
पिछले 4 वर्षो से रेत की नीलामी नहीं होने के कारण तहसील में अवैध रेती उत्खनन व यातायात बढ गई थी. दर्यापुर उप विभागी अधिकारी राजेशवर हांडे व तहसीलदार डॉ. रवींद्र कुमार कानडगे के मार्गदर्शन में अवैध रेती उत्खलन के खिलाफ मुहीम शुरू हैं. नियमबाह्य यातायात करनेवालों पर रात में गश्त के दौरान कार्रवाई की जाती है. नीलामी के लिए व्यापक जनजागृति की गई थी. नागरिक , निर्माण कार्य व्यवसायिक और ग्राम पंचायतों के सहयोग से नीलामी की यह प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हुई.

नियमबाह्य उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई शुरू ही रहेगी
पूर्णा नदी पात्र के 11 रेती घाटों की नीलामी पूर्ण हो गई है तथा अन्य र्घाट पुन: नीलामी की प्रक्रिया में है. उत्खनन के लिए घाट धारकों को विधिवत ताबा दे दिया गया है. लेकिन कुछ नदी पात्र परिसर में अवैध रेत उत्खनन को लेकर शिकायतें प्राप्त होने पर जानकारी लेकर तत्काल कार्रवाई की जायेगी. उसी प्रकार अवैध रेत उत्खलन करनेवालों पर छापा मार कार्रवाई शुरू ही रहेगी.
डॉ. रवींद्र कुमार कानडगे, तहसीलदार, दर्यापुर

Back to top button