जिले के 17 रेत घाट की नीलामी
जिलाधीश ने जारी की लिस्ट और सूचना

* 9 दिसंबर को ऑनलाइन लीलाव अमरावती/ दि. 28- खनिकर्म विभाग ने जिलाधीश के आदेश पर जिले के 17 रेत घाटों की नीलामी प्रक्रिया करने की सूचना जारी की है. जिसमें तिवसा के सर्वाधिक सात रेत घाट सम्मिलित रहने की जानकारी जारी सूचना में दी गई है. दर असल घाट नीलामी की अवधि बढाई गई है . पहले 26 नवंबर शाम 5 बजे तक समय दिया गया था. अब इसे बढाकर 3 दिसंबर किया गया है.
जिन रेत घाटों की नीलामी होनी है उनमें मोर्शी के निंभार्णी और शिवरा भाग – 1, तिवसा के जावरा फ, फत्तेपुर जा, गोदरी नमस्कारी, चांदुर ढोरे, भारवाडी, ईसापुर, धामंत्री, भातकुली के वाठोडा शुक्लेश्वर, सोनारखेडा, भालसी, ढांगरखेडा, पूर्णा नगर, अचलपुर के असदपुर- वडगांव खू- सावली बू. , येसुर्णा निंभारी, धामणगांव रेलवे के गोकुलसरा 1, गोकुलसरा 2, दिघी महल्ले रेत घाट का समावेश है. विभाग ने बताया कि 3 दिसंबर की शाम 5 बजे तक राज्य सरकार के टेंडर वेबसाइट पर टेंडर भरे जा सकते हैं. 4 दिसंबर को शाम 5 बजे तक ऑनलाइन रूप से तकनीकी लिफाफा और फायनेंशियल बीड खोली जायेगी. जिससे पात्र व्यक्ति या कंपनी को ई- नीलामी में सहभागी होने का अवसर मिलेगा. 9 दिसंबर को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक ई-नीलामी होगी.





