वरिष्ठ नागरिक हेतु सभागार

युवा नगर सेवक ऋषिकेश देशमुख ने बताई प्राथमिकता

* सीएम और पालक मंत्री से ला रखी हैं साढे तीन करोड की विकास निधि
* नवसारी प्रभाग 3 के नवनिर्वाचित भाजपा नगर सेवक
अमरावती/दि.23-नवसारी प्रभाग 3 के नवनिर्वाचित भाजपा नगर सेवक, युवा नेता ऋषिकेश देशमुख को पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले का चहेता बताया जाता हैं. वे नगर सेवक बनने से पहले अपने प्रभाग में पालक मंत्री बावनकुले से ढाई करोड और मुख्यमंत्री फंड से 1 करोड की विकास निधि लाकर अनेक सभागार, कांक्रीट की सडकें, गार्डन की सुविधाएं बढा रहे हैं. अमरावती मंडल से चर्चा करते समय युवा बीजेपी नेता ने कहा कि, महिलाओं के लिए योग भवन निर्माण का कार्य रेखा कॉलनी में शुरु हो चुका हैं. अब उनकी प्राथमिकता वरिष्ठ नागरिक हेतु सभागार, वाचनालय की हैं. वाचनालय का लाभ विद्यार्थी वर्ग को मिल सकता है.
ऋषिकेश देशमुख ने बीजेपी नेताओं की उम्मीदों पर खरा उतरते हुण् प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव जीता. उन्होंने 11 प्रत्याशियों को पीछे छोडा. उन्होंने बताया कि, नवसारी हर्षराज चौक पर कैनरा बैंक के पास भाजपा का 24 घंटे खुला जनसंपर्क कार्यालय उन्होंने पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के हस्ते उद्घाटन कर शुरु किया था. जहां रोजाना 10-20 मामले, शिकायतें नागरिक लेकर आते हैं. देशमुख ने बताया कि, शीघ्र नवसारी चौक पर पुलिस चौकी स्थापित होने जा रही है.
ऋषि देशमुख के परिवार में माता-पिता संतोष एवं निशा देशमुख, भाई अक्षय और बहन स्वाति हैं. पिता म्हाडा से सेवानिवृत्त हुए हैं. ऋषि देशमुख राजाराम प्रतिष्ठान के अध्यक्ष और बीजेपी की वरिष्ठ नेता किरण महल्ले को अपना राजनीतिक गुरु सहर्ष बताते हैं. वे इस प्रतिष्ठान में उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत है. यह प्रतिष्ठान छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर अमरावती का सबसे बडा आयोजन करते आ रहा है. इस वर्ष भी आईपीएस विश्वास नांगरे पाटिल सहित मान्यवरों को आमंत्रित करने की प्लानिंग है.
युवा भाजपा नगर सेवक देशमुख ने बताया कि, मनपा का रामपुरी कैम्प स्थित जोन कार्यालय जर्जर भवन में चल रहा है. उसे नवसारी में लाने की कोशिश हैं. स्पॉट निरीक्षण हो चुका हैं. एक करोड की राशि डीपीसी और 1 करोड मनपा का हिस्सा इस प्रकार 2 करोड की लागत से नवनिर्माण होगा. उन्होंने बताया कि, कचरा निस्तारण के लिए नया सिस्टम लाया जाएगा. आगामी 5 फरवरी से नए सिस्टम से नवसारी प्रभाग में कचरा संकलन और निस्तारण होने लगेगा.

Back to top button