औरल माता जी, शिव परिवार मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा

वीर हनुमानजी मंदिर खंडेलवाल नगर अकोली में उत्सव

* खंडेला से पधारे आचार्य सुशील शर्मा का सानिध्य
अमरावती/ दि. 6 – अकोली खंडेलवाल नगर स्थित श्री वीर हनुमानजी मंदिर में परम आराध्य कुलदेवी औरल माताजी और शिव परिवार की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा आज बडे उत्साह एवं श्रध्दा से की गई. शुक्रवार से ही अनुष्ठान का प्रारंभ हो गया था. जब अधिवास और मंडल पूजन अभिजीत मुहूर्त में किया गया और संध्या समय हवन का आयोजन खास खंडेला से पधारे माता जी के पुजारी आचार्य सुशील शर्मा के सानिध्य में किया गया.
वीर हनुमान जी के ट्रस्टी वीजू सेठ खंडेलवाल और परिवार ने इसमें पूजन अर्चन उत्साह से किया. सबेेरे 9.30 बजे मूर्तियों का स्नान पश्चात कलश यात्रा और नगर भ्रमण हुआ. उपरांत अभिजीत मुहूर्त में 11.50 बजे से मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा करते हुए मंत्रोंच्चार के बीच हवन की पूर्णाहुति की गईंंंं. औरल माताजी और भगवान शंकर के जयकारों से परिसर गूंज उठा था. बडी संख्या में मान्यवरों की उपस्थिति इस समय रही. कई गणमान्य एवं विजय सेठ खंडेलवाल परिवार के आमंत्रित अतिथि उपस्थित थे.

Back to top button